Love shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

प्यार मैने हर पल आपकी खुशी का पैगाम मांगा है रब से 🤍🖤🤍 खुश रखने का हरदम साथ निभाने का हक मांगा है रब से 🤍🖤💌🖤🤍 ©sanju पहाड़ी

#लव  प्यार मैने हर पल आपकी खुशी का पैगाम मांगा है रब से 
🤍🖤🤍 
खुश रखने का हरदम साथ निभाने का हक मांगा है रब से
🤍🖤💌🖤🤍

©sanju पहाड़ी

#Love

12 Love

प्यार शब्दों में लिखूं तो तुम्हारी कमी अधूरी रह जाती है।  दुआओं में मांगू तो दुआ मुकम्मल नहीं हो पाती है । ख्यालों में मिलूं तो कोई ख्याल पूरा नहीं हो पाता है । मुलाकात करूं तो मुलाकात अधूरी रह जाती है। ये इश्क ही है जनाब पूरा न होकर अधूरा ही रह जाता है।। @तुम्हारा अहसास ©love you zindagi

#अधूरी_मोहब्बत #mohabbat #tadap #ishq #SAD  प्यार शब्दों में लिखूं तो तुम्हारी कमी अधूरी रह जाती है। 

दुआओं में मांगू तो दुआ मुकम्मल नहीं हो पाती है ।

ख्यालों में मिलूं तो कोई ख्याल पूरा नहीं हो पाता है ।

मुलाकात करूं तो मुलाकात अधूरी रह जाती है।

ये इश्क ही है जनाब पूरा न होकर अधूरा ही रह जाता है।।


@तुम्हारा अहसास

©love you zindagi

प्यार मैंने फोटू डाला लाईक आया तभी आज कैसे मन तुने बना लिया पवी प्यार के लिए पूछा है बार- बार मैंने तेरा जवाब लौटकर आया ना कभी ©DANVEER SINGH DUNIYA

 प्यार मैंने फोटू डाला लाईक आया तभी
आज कैसे मन तुने बना लिया पवी
प्यार के लिए पूछा है बार- बार मैंने
 तेरा जवाब लौटकर आया ना कभी

©DANVEER SINGH DUNIYA

2

14 Love

प्यार इश्क में हार गए हम दोनों इश्क में क्या ही वसूल किया है जो तकदीर ने दिया हमको मकां हमने हंसते-हंसते कुबूल किया है ©Writer Mukesh

 प्यार इश्क में हार गए हम दोनों 
इश्क में क्या ही वसूल किया है 
जो तकदीर ने दिया हमको मकां  
हमने हंसते-हंसते कुबूल किया है

©Writer Mukesh

#Love

11 Love

#Quotes  प्यार प्यार वो एहसास है,
 जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है 
यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है,
 जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। 
प्यार, 
 जो एहसास दिलाता है कि
 जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।
जो निःस्वर्थ और अनन्त होता है 
जिसके न आदि का पता होता है 
 और न ही अंत का
प्यार सिर्फ अपने प्रेमी के खुश होने पर 
अपनी खुशी समझता है 
वही सच्चा प्यार है

©अvii miश्र

#Love

306 View

प्यार पागल वो इतना झूठ बोलते हैं हमें पताना था हमें इतनी झूठी मोहब्बत करते हैं जताना था ऑन-लाइन होकर और किसी से बातें करोंगे तुम दोनों हमेशा खुश रहो सिर्फ ये बताना था ©DANVEER SINGH DUNIYA

#लव  प्यार पागल वो इतना झूठ बोलते हैं हमें पताना था
हमें इतनी झूठी मोहब्बत करते हैं जताना था
ऑन-लाइन होकर और किसी से बातें करोंगे
  तुम दोनों हमेशा खुश रहो सिर्फ ये बताना था

©DANVEER SINGH DUNIYA

#Love jatana

16 Love

Trending Topic