Love shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

प्यार मैने हर पल आपकी खुशी का पैगाम मांगा है रब से 🤍🖤🤍 खुश रखने का हरदम साथ निभाने का हक मांगा है रब से 🤍🖤💌🖤🤍 ©sanju पहाड़ी

#लव  प्यार मैने हर पल आपकी खुशी का पैगाम मांगा है रब से 
🤍🖤🤍 
खुश रखने का हरदम साथ निभाने का हक मांगा है रब से
🤍🖤💌🖤🤍

©sanju पहाड़ी

#Love

12 Love

प्यार शब्दों में लिखूं तो तुम्हारी कमी अधूरी रह जाती है।  दुआओं में मांगू तो दुआ मुकम्मल नहीं हो पाती है । ख्यालों में मिलूं तो कोई ख्याल पूरा नहीं हो पाता है । मुलाकात करूं तो मुलाकात अधूरी रह जाती है। ये इश्क ही है जनाब पूरा न होकर अधूरा ही रह जाता है।। @तुम्हारा अहसास ©love you zindagi

#अधूरी_मोहब्बत #mohabbat #tadap #ishq #SAD  प्यार शब्दों में लिखूं तो तुम्हारी कमी अधूरी रह जाती है। 

दुआओं में मांगू तो दुआ मुकम्मल नहीं हो पाती है ।

ख्यालों में मिलूं तो कोई ख्याल पूरा नहीं हो पाता है ।

मुलाकात करूं तो मुलाकात अधूरी रह जाती है।

ये इश्क ही है जनाब पूरा न होकर अधूरा ही रह जाता है।।


@तुम्हारा अहसास

©love you zindagi

प्यार मैंने फोटू डाला लाईक आया तभी आज कैसे मन तुने बना लिया पवी प्यार के लिए पूछा है बार- बार मैंने तेरा जवाब लौटकर आया ना कभी ©DANVEER SINGH DUNIYA

 प्यार मैंने फोटू डाला लाईक आया तभी
आज कैसे मन तुने बना लिया पवी
प्यार के लिए पूछा है बार- बार मैंने
 तेरा जवाब लौटकर आया ना कभी

©DANVEER SINGH DUNIYA

2

14 Love

#Quotes  प्यार प्यार वो एहसास है,
 जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है 
यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है,
 जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। 
प्यार, 
 जो एहसास दिलाता है कि
 जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।
जो निःस्वर्थ और अनन्त होता है 
जिसके न आदि का पता होता है 
 और न ही अंत का
प्यार सिर्फ अपने प्रेमी के खुश होने पर 
अपनी खुशी समझता है 
वही सच्चा प्यार है

©अvii miश्र

#Love

306 View

#nojotahindi #feeelings #nojoto❤ #soulmate #love❤ #लव  प्यार सपनों  में  आकर   तुम  चहेरा  अपना
अपनी  जुल्फों  से  छुपाती  हो।

दिखाकर  अपनी  एक  परछाई  
तुम  अक्सर  मुझे  निंदसे  जगाती  हो।

बारिश  कि  बुंदो  से  तुम  
धुन  कोई  बनाती  हो।

मेरे  ही  लिखे  लफ्ज़ों  को 
तुम  संगीत  कोई  बना  देती  हो।

#word.for.my.soulmate#
i don't  know  who  she  but🤭🤭

©Manthan's_kalam
#Life_experience #शहर #mohabbat #nojolove #muku2001 #Quote  प्यार की प्यार वो शहर है
जहा इंसान गुम जाता है
चाहत के खातिर अपनों को
वक्त के साथ अनजान बन
आखिर भूल ही जाता है।

©–Muku2001
Trending Topic