पà¥à¤¯à¤¾à¤° प्यार वो एहसास है,
जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है
यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है,
जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है।
प्यार,
जो एहसास दिलाता है कि
जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।
जो निःस्वर्थ और अनन्त होता है
जिसके न आदि का पता होता है
और न ही अंत का
प्यार सिर्फ अपने प्रेमी के खुश होने पर
अपनी खुशी समझता है
वही सच्चा प्यार है
©अvii miश्र
#Love