River Bank Blue
  • Latest
  • Popular
  • Video

उनके और मेरे दरमियाँ ,,,  गलतफहमियों की वो नदी बह रही है जिसको पार करने की ,,,,, ना तो मैंने कोशिश की ,,,,,, ना उन्होंने कोशिश की ,,,, ©SILENT BABA

#Riverbankblue  उनके और मेरे दरमियाँ ,,,  
गलतफहमियों की वो नदी बह रही है 
जिसको पार करने की ,,,,,
ना तो मैंने कोशिश की ,,,,,,
ना उन्होंने कोशिश की ,,,,

©SILENT BABA

एक पानी की धारा जो निकली धरा से, चली अपने पथ पर तो नदी बन गयी l राह में जो भी मिला पर्वत, मरुस्थल और जंगल, सबको गले लगाकर उनकी सखी बन गयी l ©Kaushal sharma

#MeriPyariSakhi #Riverbankblue  एक पानी की धारा जो निकली धरा से,
चली अपने पथ पर तो नदी बन गयी l

राह में जो भी मिला पर्वत, मरुस्थल और जंगल,
सबको गले लगाकर उनकी सखी बन गयी l

©Kaushal sharma

Life is like a river YOU cannot touch the same water twice because the flow that has passed will never pass again So enjoy every moment of life keep smiling ©gopi kiran

#Riverbankblue #Quotes  Life is like a river YOU cannot touch the same water twice because the flow that has passed will never pass again
 So enjoy every 
moment of life
keep smiling

©gopi kiran
#ज़िन्दगी #साँसें #दरिया #good_morning #sadpoetry  हसरतों की मीनारें,चाहत की बारिशों में ढह गई
रहा न वजह कोई जीने में,उम्मीदें जो बह गई
अब तो ले डूबा दे मुझे भी,दरिया ए ज़िन्दगी
और नहीं सह सकता कि साँसें,हलक ही में रह रही

©paras Dlonelystar
#ख्वाहिश #किनारा #सुकून #lovequotes #nojotoLove #दिल  कहो,तुम भी, कुछ तो
की,सुकून,आये, दिल को
ना रहे कशमकश में सफर
और,ना गिला हो मंजिल को
हम-तुम है,मुसाफिर 
रंग देते हुए, ख्वाहिश को
ना कश्ती, ना लहर है
चाहतों के साहिल को

हाँ,कहो,तुम भी कुछ तो
की सुकून आये दिल को

©paras Dlonelystar

हिमालय भी कहा रोक शका वो नदियों को, ख्वाहिश इतनी गहरी थी की उचाई कम पडी। ©Kishan Rathod(સ્પર્શ)

#વિચારો #Riverbankblue  हिमालय भी कहा रोक शका वो नदियों को, 
ख्वाहिश इतनी गहरी थी की उचाई कम पडी।

©Kishan Rathod(સ્પર્શ)
Trending Topic