Father day messages
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #hamariadhurikahani  मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन अखरने लगी है अब ये मुफलिसी की मार..... कब तक बच्चों से कहते रहे कि "बेटा आज रहने दो कल दिला देंगे".....

©Official Bhole

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन बाप का प्यार सब, प्यार का बाप होता हैं। ©mr parmar

#hamariadhurikahani  मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन बाप का प्यार 
सब,
प्यार का बाप होता हैं।

©mr parmar

बाप #hamariadhurikahani

17 Love

#Life_experience #nojohindi #Family #Pain #Feel  मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन मुझे एक सवाल करना है |

क्यों एक वक्त के बाद पिता बस
पैसे
के लिए याद आता है?

©jaya_uncaptured

पैसा 🌸 #dad #Love #Life_experience #Pain #SAD #Feel #Family #nojohindi #Nojoto

871 View

#father  मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन रात नींद आए यां ना आए
हर सुबह कमाने जाना पड़ता है,
क्या करें हम बाप हैं साहब
फर्ज़ भी तो निभाना पड़ता है..

©Balwinder Pal

#father

1,171 View

 मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन पिता का साथ..।।
जिंदगी के सफर में चलना सिखाते हैं
हालत कैसे भी हमको लड़ना सिखाते हैं

अपने गले नही लगाया अपना बताते हैं
पापा हर परिस्थिति में हाथ थामते है

जिंदगी के हर चौराहे पर सबक मिलता है
पापा के साथ हर मुश्किल का हल मिलता है

कितने प्यार से हमको समझा कर बताते हैं
गुरु की तरह अच्छे सच्चे रास्ते पर चलाते हैं

हमने तो ईश्वर के रूप में पिता को पाया है
हमेशा से पापा ने हमारे लिए कष्टों को अपनाया है

शब्दो की कड़वाहट ने सच्चा मार्ग दिखाया है
पापा ने तो सारा जीवन हम पर लुटाया है

अपना राजा बेटा मान कर उम्मीदों को पाला है
उंगली पकड़ कर बुराईयों से हमको निकाला है 

जीवन में जब तुम घबराना अपने पिता के पास जाना
तुम हर दुविधा से निकल कर मुस्कुराते हुए आना..

©पूर्वार्थ

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन पिता का साथ..।। जिंदगी के सफर में चलना सिखाते हैं हालत कैसे भी हमको लड़ना सिखाते हैं अपने गले नही लगाया अपना बताते हैं पापा हर परिस्थिति में हाथ थामते है जिंदगी के हर चौराहे पर सबक मिलता है पापा के साथ हर मुश्किल का हल मिलता है कितने प्यार से हमको समझा कर बताते हैं गुरु की तरह अच्छे सच्चे रास्ते पर चलाते हैं हमने तो ईश्वर के रूप में पिता को पाया है हमेशा से पापा ने हमारे लिए कष्टों को अपनाया है शब्दो की कड़वाहट ने सच्चा मार्ग दिखाया है पापा ने तो सारा जीवन हम पर लुटाया है अपना राजा बेटा मान कर उम्मीदों को पाला है उंगली पकड़ कर बुराईयों से हमको निकाला है जीवन में जब तुम घबराना अपने पिता के पास जाना तुम हर दुविधा से निकल कर मुस्कुराते हुए आना.. ©पूर्वार्थ

69 View

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन हम लड़के पिता को गले नहीं लगाते। हम लड़के पिता के गालों को नहीं चूमते और न ही पिता की गोद में सिर रख कर सुकून से सोते हैं। पिता-पुत्र का रिश्ता मर्यादित होता है। अक्सर जब घर पर फोन करता हूँ, माँ से बात होती है। पीछे से दबे दबे शब्दों में पिताजी भी कुछ कहते हैं, सवाल पूछते हैं या फिर सलाह तो देते हैं ही। कुछ नहीं होता है जब कहने को, तो खांसने की एक आवाज़ उनकी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए काफ़ी होती है। पिता की शिथिल होती तबीयत का हाल भी हम लड़के माँ से पूछते हैं और माँ के सहारे ही दवाईयों, परहेज, व्यायाम इत्यादि की सलाह भी देते हैं। पिता-पुत्र, शुरुआत से ही एक दूरी पर रहते हैं। दूरी अदब की, लिहाज की, संस्कार की या फिर जेनरेशन गैप की। हर बेटे का मन करता है कि इन दूरियों को लाँघता हुआ जाए और अपने पिता को गले से लगाकर कहे - आई लव यू डैडी 💙 । जिस तरह मदर्स डे पर माँ को विश करते हैं उसी तरह फादर्स डे पर पिता को गले लगाकर विश करना हम सभी लड़को का स्वप्न है, मगर हम कभी नहीं कर पाते हैं। माँ को जितना प्यार करते हैं पिता का उतना ही सम्मान। और ये सम्मान की दीवार इतनी ऊँची हो चुकी है कि प्यार की छलांग उसे लाँघ नहीं पाती ©पूर्वार्थ

#hamariadhurikahani  मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन हम लड़के पिता को गले नहीं लगाते। हम लड़के पिता के 
गालों को नहीं चूमते और न ही पिता की गोद में सिर
 रख कर सुकून से सोते हैं। पिता-पुत्र का रिश्ता मर्यादित होता है।

अक्सर जब घर पर फोन करता हूँ, माँ से बात होती है। 
पीछे से दबे दबे शब्दों में पिताजी भी कुछ कहते हैं, सवाल 
पूछते हैं या फिर सलाह तो देते हैं ही। कुछ नहीं होता है
 जब कहने को, तो खांसने की एक आवाज़ उनकी मौजूदगी 
दर्ज कराने के लिए काफ़ी होती है। पिता की शिथिल होती
 तबीयत का हाल भी हम लड़के माँ से पूछते हैं और माँ के
 सहारे ही दवाईयों, परहेज, व्यायाम इत्यादि की सलाह भी देते हैं।

पिता-पुत्र,  शुरुआत से ही एक दूरी पर रहते हैं। दूरी अदब 
की, लिहाज की, संस्कार की या फिर जेनरेशन गैप की।
 हर बेटे का मन करता है कि इन दूरियों को लाँघता हुआ
 जाए और अपने पिता को गले से लगाकर कहे -
 आई लव यू डैडी 💙 । जिस तरह मदर्स डे पर माँ को विश
 करते हैं उसी तरह फादर्स डे पर पिता को गले लगाकर
 विश करना हम सभी लड़को का स्वप्न है, मगर हम कभी 
नहीं कर पाते हैं। माँ को जितना प्यार करते हैं पिता का
 उतना ही सम्मान। और ये सम्मान की दीवार इतनी ऊँची 
हो चुकी है कि प्यार की छलांग उसे लाँघ नहीं पाती

©पूर्वार्थ
Trending Topic