😘 प्यार है तो सब मुमकिन 😘
प्यार हमारी ज़िंदगी का वह अनमोल हिस्सा है जो हमें असली खुशी और संतोष का अनुभव कराता है। दौलत, शोहरत और भौतिक चीज़ें क्षणिक सुख दे सकती हैं, लेकिन वह सुकून, अपनापन और आत्मीयता जो प्यार में है, उसका कोई विकल्प नहीं।
परिवार में जब आपसी प्यार, समझ और समर्पण होता है, तो वह घर सच में जन्नत बन जाता है। ऐसे रिश्ते, जहां लोग एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, बिना किसी स्वार्थ के एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं, वहीं असली खुशी और संतोष का स्त्रोत होते हैं।
ज़िंदगी की असली दौलत प्यार और रिश्तों में है। जितना हम प्यार बांटते हैं, उतना ही हमारा जीवन खूबसूरत और समृद्ध बनता है।
©sanju पहाड़ी
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here