Love
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुमसे मिलके जाना की जिसे भी चाहो, उससे कुछ मत चाहो। _~```RishiRam..✍️..``🌻 ©Rishi Kumar

#Quotes #pyaar  तुमसे मिलके जाना की जिसे भी चाहो, उससे कुछ मत चाहो।
_~```RishiRam..✍️..``🌻

©Rishi Kumar

#pyaar

15 Love

तुमसे मिलके जाना की की यू तो खूबसूरत नजारे हजारों में हैं फिर भी ये कमबख्त आंखे तुम्हारी ओर ही मुड़कर क्यों थम जाती है ? की अभी-अभी तो मिले थे अभी-अभी तो दिल जुडे थे फिर ख्वाब और खयाल भी जुडे दिल और दिमाग भी जुड़े और कुछ ही पल में हमसफ़र एक दूसरे के हमदर्द भी बन गए, पर जब वक्त के साथ मजबूर हुए ओर हालातों से हम दूर हुए पर जब तक साथ रहे एक दुसरे के विश्वास रहे तभी तो वो दूर होकर भी हर पल पास नज़र आती थीं वो हमसफ़र मेरी हर मुश्किल पलों में साथ नज़र आती थी की जब छोट लगी थी दिल में उस दर्द को भी जान लिया और कुछ की पलों में उस दर्द को मेरी उस हमदर्द ने मिटा दिया ! ©–Muku2001

#Girlfriend #true_love #mohabbat #muku2001 #pyaar  तुमसे मिलके जाना की की यू तो खूबसूरत नजारे हजारों में हैं फिर भी ये कमबख्त आंखे 
तुम्हारी ओर ही मुड़कर क्यों थम जाती है ?
की अभी-अभी तो मिले थे अभी-अभी तो दिल जुडे थे
 फिर ख्वाब और खयाल भी जुडे दिल और दिमाग भी जुड़े और 
कुछ ही पल में हमसफ़र एक दूसरे के हमदर्द भी बन गए, 
पर जब वक्त के साथ मजबूर हुए ओर हालातों से हम दूर हुए
 पर जब तक साथ रहे एक दुसरे के विश्वास रहे 
तभी तो वो दूर होकर भी हर पल पास नज़र आती थीं
 वो हमसफ़र मेरी हर मुश्किल पलों में साथ नज़र आती थी 
की जब छोट लगी थी दिल में 
उस दर्द को भी जान लिया और कुछ की पलों में
 उस दर्द को मेरी उस हमदर्द ने मिटा दिया !

©–Muku2001

तुमसे मिलके जाना की "S❤️M" दुनियां की इस भीड़ में... मैं ना किसी को जानता हूं और ना किसी को पहचानता हूं, एक तुम ही हो जान मेरी जिसको मैं अपना सब कुछ मानता हूं! Crazyboy731@S❤️M ©Sachin Swami

#शायरी #pyaar_S❤️M_  तुमसे मिलके जाना की "S❤️M"
दुनियां की इस भीड़ में...
मैं ना किसी को जानता हूं 
और
ना किसी को पहचानता हूं,
एक तुम ही हो जान मेरी 
जिसको मैं अपना सब कुछ मानता हूं!
Crazyboy731@S❤️M

©Sachin Swami
#ज़िन्दगी #pyaar  तुमसे मिलके जाना की क्या कहूं कुछ समझ नहीं आता। 
तेरी एक मुस्कुराहट
 मुझे कई लम्हों का सुकून दे जाती है।
❤️❤️❤️

©Bijender Kumar Gupta

#pyaar

72 View

#लव #pyaar  तुमसे मिलके जाना की ख़्वाब सा बना के चाहा हूँ तुमको सिद्दत से
सदा मेरा ख़्वाब बन के रहना
हकीकत में तो हमने देखा है टूटते हुए तारों को
तुम हमेशा मेरा चाँद बन के रहना

©Pandit Brajendra ( MONU )

#pyaar

72 View

#pyaar  तुमसे मिलके जाना की खुशियां क्या होती है जीवन का मतलब क्या होता है और मोहोब्बत क्या होती है

©kunti sharma

#pyaar

398 View

Trending Topic