World Water Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

लोगों का कहना है कि तूफान आ रहा है , सूखी पड़ी हुई लहरों में भी उफान आ रहा है। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi

#Shayar #Poet  लोगों का कहना है कि तूफान आ रहा है ,
सूखी पड़ी हुई लहरों में भी उफान आ रहा है।

                                  - आचमन चित्रांशी

©Achman Chitranshi

अभी हम हार माने कैसे , कामयाबी का मंजर बाकी है। नदी पार कर चुके है हम , अभी सामने समंदर बाकी है। ~आचमन चित्रांशी✍🏻 ©Achman Chitranshi

#Shayar #Poet  अभी हम हार माने कैसे ,
कामयाबी का मंजर बाकी है।

नदी पार कर चुके है हम ,
अभी सामने समंदर बाकी है।

~आचमन चित्रांशी✍🏻

©Achman Chitranshi

भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जायेगी कचरे की तरह ©दिल की आवाज़ WRITER BY P JANGID

#विचार #Motivational #thought #Dosti #viral  भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
 बुराई खुद ही किनारे लग
 जायेगी कचरे की तरह

©दिल की आवाज़ WRITER BY P JANGID

'अच्छे विचार' आज का विचार अनमोल विचार नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार #SAD #viral #thought #Motivational #Dosti #Love R दिल की आवाज़ P

9 Love

पानी-पानी क्यों हुए,करके ऐसा कर्म। डूबे क्यों पानी भला,समझ न आए मर्म। तिनका -तिनका जोड़ भी,पानी जाती भैंस- पानी सब रखते नहीं,करने दिखावा धर्म।१ पानी रंग बदल गया,पानी बुलबुला काल। लिखना पानी पर सदा,हुआ पूछना हाल। उल्लू अपना साधने,डटे हुए सब लोग- बहते पानी जो बने,सदा रहें बदहाल।२ नयनों में पानी नहीं,मनुज हुआ है काठ। लाशों के ही ढेर पे,चढ़कर उसके ठाठ। कौन कितने पानी में,इसका छिड़ता जंग- गहरे पानी बैठकर,सीखें जीवन पाठ।३ पानी मुँह लाएँ नहीं,रखें नियंत्रित जीभ। पानी बिन सूना सभी,असली यह तहजीब। पानी सर पे जब चढ़े,ढूँढे सभी उपाय- पानी फिर जाए नहीं,सोचें यह तरकीब।४ ©Bharat Bhushan pathak

#dohe_muktak_on_water  पानी-पानी क्यों हुए,करके ऐसा कर्म।
डूबे क्यों पानी भला,समझ न आए मर्म।
तिनका -तिनका जोड़ भी,पानी जाती भैंस- 
पानी सब रखते नहीं,करने दिखावा धर्म।१

पानी रंग बदल गया,पानी बुलबुला काल।
लिखना पानी पर सदा,हुआ पूछना हाल।
उल्लू अपना साधने,डटे हुए सब लोग-
बहते पानी जो बने,सदा रहें बदहाल।२

नयनों में पानी नहीं,मनुज हुआ है काठ।
लाशों के ही ढेर पे,चढ़कर उसके ठाठ।
कौन कितने पानी में,इसका छिड़ता जंग-
गहरे पानी बैठकर,सीखें जीवन पाठ।३

पानी मुँह लाएँ नहीं,रखें नियंत्रित जीभ।
पानी बिन सूना सभी,असली यह तहजीब।
पानी सर पे जब चढ़े,ढूँढे सभी उपाय-
पानी फिर जाए नहीं,सोचें यह तरकीब।४

©Bharat Bhushan pathak

#dohe_muktak_on_water hindi poetry hindi poetry on life poetry lovers love poetry in hindi sad poetry

15 Love

दोहा छुपा लिया रूमाल में,नैनों का ये नीर। पाकर ये महॅंगा रतन, फिर भी रहे फ़कीर।। ©Dr Nutan Sharma Naval

#दोहावली #Quotes  दोहा
छुपा लिया रूमाल में,नैनों का ये नीर।
पाकर ये महॅंगा रतन, फिर भी रहे फ़कीर।।

©Dr Nutan Sharma Naval

कौन कितना पानी में है सब जानते हैं हम चुप रहने का मतलब यह नहीं कि हमे कुछ नहीं पता ©Rohan Rajasthani

#WorldWaterDay  कौन कितना पानी में है सब जानते हैं हम 
चुप रहने का मतलब यह नहीं कि हमे कुछ नहीं पता

©Rohan Rajasthani
Trending Topic