Holi
  • Latest
  • Popular
  • Video
#सौहार्द #शायरी  जब तुम 'ईद मुबारक' दोगे तभी तो वो 'हैपी होली'कहेंगे
और जब वो होली मुबारक कहेंगे
तभी तो दिवा+अली का मजा आएगा।
तब ही तो नफरतों के बीज बोने वालों को सबक मिलेगा। सौहार्द व भाईचारा निर्माण करना ही देशभक्ति है, वरना धर्मांधता है।

©Vijay Vidrohi

रंग इश्क हो या गुलाल अच्छे से लगा लेना। हम आपसे दूर हुए. तो क्या हुआ। जरा - सा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.. ©लेखक - हरिकांत राय

#ज़िन्दगी #Happy_holi  रंग इश्क हो या गुलाल अच्छे
से लगा लेना। हम आपसे दूर हुए.
तो क्या हुआ। जरा - सा गुलाल हमारी
तरफ से भी लगा लेना..

©लेखक - हरिकांत राय

#Happy_holi

10 Love

#होली2023 #kambakhtkalam #समाज #Happy_holi #Sambhav #लव  हमें लगा सियासतें होंगी रंगों पर भी,
हर धर्म का नुमाइंदा अपने राजनैतिक द्वार आ बैठा ;

जब-जब प्रेम की गलियों से दबे पांव गुजरा, संभव,
कमबख्त! कोई केसरिया तो कोई हरा मार बैठा ।

😌❤️🇮🇳

©कमबख्त_कलम
 हर घर में हो आज दिन ,खुशियों की बौछार।
ऐसा होना चाहिये, होली का त्यौहार ।
रंग लगे यूं प्रेम का,घृणा न रहने पाए,
समरसता के साथ सब,होली पर्व मनाए।

©Bhanu Shukla

हर घर में हो आज दिन ,खुशियों की बौछार। ऐसा होना चाहिये, होली का त्यौहार । रंग लगे यूं प्रेम का,घृणा न रहने पाए, समरसता के साथ सब,होली पर्व मनाए। ©Bhanu Shukla

91 View

#Happy_holi  आज होली है फिर.. 
उतनी ही मोहब्बत से, 
बुलाओ ना.. 
कह दो, 
मिलने का मन कर रहा है, 
आओ ना...... 
साथ मे रंग गुलाल लाओ न।। 
🚫ADDICTED

©Radhey Ray

#Happy_holi तुम्हारे इंतेजार मे बैठा हु

534 View

❣️😘❣️ मैं जरा सा घर से बाहर क्या निकला कमीनें दोस्तों ने मुझ पर रंग डाल दिए.. और बुरा न मानो होली है कह कर मेरे कपड़े भी फाड़ दिए..!! ©RaUsHaN SoNa

#ज़िन्दगी #Happy_holi  ❣️😘❣️

मैं जरा सा घर से बाहर क्या निकला
कमीनें दोस्तों ने मुझ पर रंग डाल दिए..

और बुरा न मानो होली है कह कर
 मेरे कपड़े भी फाड़ दिए..!!

©RaUsHaN SoNa

#Happy_holi

19 Love

Trending Topic