Art
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मुहब्बत #अंदाज़ #मिज़ाज #आग़ाज़ #अदनासा #हिंदी  जब भी मिज़ाज हो तो फ़क़त मुहब्बत का हो
फ़िर अंजाम चाहे जो भी होना है हो जाने दो
पर यारों अंदाज़-ए-नफ़रत इतना भी ना सहो
की आग़ाज़-ए-मुहब्बत फ़िर कभी हो ना हो

©अदनासा-

#हिंदी #मुहब्बत #अंजाम #मिज़ाज #अंदाज़ #आग़ाज़ #यारों #नफ़रत #Instagram #अदनासा शेरो शायरी शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी वीडियो खूबसूरत दो लाइन शायरी

153 View

#షాయారీ #Pattern  మన నాగరికత పతనమైతే అది ముఖ్యంగా పరిపాలనా విచ్ఛిన్నం కావడం వల్లనే జరుగుతుంది.

©VADRA KRISHNA

#Pattern *డబ్ల్యూ.దాన్ హం

117 View

लोग क्या सोचेंगे, ये भी अगर हम सोचने लगें तो लोग क्या सोचेंगे। ये लोगों का काम है तो उन्हें ही करने देते हैं। ©Daily_Diary

#mindyourownbusiness #कविता #Pattern  लोग क्या सोचेंगे, ये भी अगर हम 
सोचने लगें तो लोग क्या 
सोचेंगे।
ये लोगों का काम है
तो उन्हें ही करने देते हैं।

©Daily_Diary

इस मन के है कई ख्याल! जिसमें है अनेको सवाल! ©abhishek sharma

#Pattern  इस मन के है कई ख्याल! 
जिसमें है अनेको सवाल!

©abhishek sharma

#Pattern

39 Love

#शतरंज_सी_जिन्दगी✍  हर मोड पर जिन्दगी बदल रही है आज- कल 
न जाने कितनी मुश्किले बढ रही है हर-पल 
इस शतरंज सी दुनिया में हम भी मोहरे सी चाल है 
कहीं मांत न खा जायें डर लगता है पल-पल

©Abhijeet singh

जनाब,अभी आप ,कहां ,इस दिल के गम जानते हैं काम आती है आखिर बस एक कलम ,जानते हैं तुम्हारे पूछे गए सभी, सवालों के ,जवाब देने की कोशिश तो करते हैं ,भले ही थोड़ा कम जानते हैं यूं तो सुन लेते हैं तुम्हारी, हर कहानी मुस्कुराते हुए फिर उसके बाद की हालत तो, सिर्फ हम जानते हैं बहुत संभलकर रखते हैं ,वो पैर इस दरिया में जो इस में डूबने के बाद का ,आलम जानते हैं । ©Manas Madhav Tiwari

#शायरी #Pattern  जनाब,अभी आप ,कहां ,इस दिल के गम जानते हैं
काम आती है आखिर बस एक कलम ,जानते हैं

तुम्हारे पूछे गए सभी, सवालों के ,जवाब देने की
कोशिश तो करते हैं ,भले ही थोड़ा कम जानते हैं

यूं तो सुन लेते हैं तुम्हारी, हर कहानी मुस्कुराते हुए
फिर उसके बाद की हालत तो, सिर्फ हम जानते हैं

बहुत संभलकर रखते हैं ,वो पैर इस दरिया में
जो इस में डूबने के बाद का ,आलम जानते हैं

।

©Manas Madhav Tiwari

#Pattern

10 Love

Trending Topic