Republic day
  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं प्रजा हूँ.. मुझ पर शासन करने वालों ये कभी मत भूलना कि मुझ पर तुम्हारी हुकूमत हमेशा चलेगी..! स्मरण रहे,मैंने तुम्हें अपनी सेवा हेतु नियुक्त किया है सो मैं तुम्हारी स्वामिनी और तुम मेरे सेवक ही रहोगे..! कभी भी स्वयं पर इस बात का गर्व मत करना कि तुम मुझ पर हुकूमत करते हो, जब तक मेरी सेवा अपनी पूर्ण निष्ठा से करते रहोगे तभी तक तुम्हारे सर पर ताज होगा..! जिस दिन से मेरे प्रति उपेक्षा करते नज़र आओगे उसी दिन से अपनी उलटी गिनती गिनना आरम्भ कर देना..! मैं अगर सर का ताज बनाती हूँ तो धूल में भी मिला सकती हूँ..! और एक बात, माना कि पहले मैं अशिक्षित थी, सुसुप्त थी, निष्क्रिय थी.. मगर अब मैं शिक्षित हूँ, जागरूक भी हूँ और तुम्हारे प्रत्येक क्रियाकलापों पर अपनी पैनी निगाह रखती हूँ..! सो, सावधान..! मैंने जो पांच वर्ष की अवधि तुम्हें दी है उसमें सच्चे सेवा भाव से मुझे प्रसन्न कर दिखाओ, मैं भी तुमसे वादा करती हूँ, हमेशा मेरे सर का ताज रहोगे..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#विचार #RepublicDay  मैं प्रजा हूँ..
मुझ पर शासन करने वालों
ये कभी मत भूलना कि
मुझ पर तुम्हारी हुकूमत हमेशा चलेगी..!

स्मरण रहे,मैंने तुम्हें अपनी सेवा हेतु नियुक्त किया है
सो मैं तुम्हारी स्वामिनी और तुम मेरे सेवक ही रहोगे..!

कभी भी स्वयं पर इस बात का गर्व मत करना
कि तुम मुझ पर हुकूमत करते हो,
जब तक मेरी सेवा अपनी पूर्ण निष्ठा से करते रहोगे
तभी तक तुम्हारे सर पर ताज होगा..!

जिस दिन से मेरे प्रति उपेक्षा करते नज़र आओगे उसी दिन से
 अपनी उलटी गिनती गिनना आरम्भ कर देना..!

मैं अगर सर का ताज बनाती हूँ तो धूल में भी मिला सकती हूँ..!

और एक बात, माना कि पहले मैं अशिक्षित थी, सुसुप्त थी, निष्क्रिय थी..

मगर अब मैं शिक्षित हूँ, जागरूक भी हूँ और तुम्हारे प्रत्येक क्रियाकलापों पर 
अपनी पैनी निगाह रखती हूँ..!

सो, सावधान..! मैंने जो पांच वर्ष की अवधि तुम्हें दी है
 उसमें सच्चे सेवा भाव से 
 मुझे प्रसन्न कर दिखाओ, मैं भी तुमसे वादा करती हूँ,
 हमेशा मेरे सर का ताज रहोगे..!

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#RepublicDay

17 Love

#ज़िन्दगी #प्रभात  आज फिर क्यों लग रहा है 
मुश्किलों में है वतन 
क्यों जल रहा है 
अपनी धरती का सीना
हैवानियत मासूमों के साथ हो रहा है
ख़तरे में पड़ रही है कितनों की ज़िन्दगी
कैसे बचेगी अपनी ये धरती 
चारो तरफ बस हो रही है राजनीति

©Prabhat Kumar
 सर्वे भवन्तु सुखिनः 
लक्ष्य हो जिस देश का
और अध्यात्म में जिसे
गज़ब की महारत है
वह राष्ट्र और कोई नही


हमारा भारत है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...

#RepublicDay #शायरी#भारत#beingoriginal#वतन#भारतमाता#Nation#love#youth

92 View

 तेरा नाम दिल में 
जहन में तेरी रजा हो
ऐ मेरे प्यारे वतन 
तुझ में ही मेरी कज़ा हो

तिरंगा सौगात हो 
मुझको कफन में 
जन्म हो हमेशा 
भारत के आंचल में 
कुर्वा रहूँ में हर पल
तेरी रक्षा में हमेशा
ऐसी मेरे जीवन की
कोई तो वो बजा हो 
मिले यही सौभाग्य 
और यही मेरी सजा हो
तेरा नाम दिल में 
तुझ में ही मेरी कज़ा हो........

©Prant Sahu

Jai jind

253 View

Trending Topic