तेरा नाम दिल में
जहन में तेरी रजा हो
ऐ मेरे प्यारे वतन
तुझ में ही मेरी कज़ा हो
तिरंगा सौगात हो
मुझको कफन में
जन्म हो हमेशा
भारत के आंचल में
कुर्वा रहूँ में हर पल
तेरी रक्षा में हमेशा
ऐसी मेरे जीवन की
कोई तो वो बजा हो
मिले यही सौभाग्य
और यही मेरी सजा हो
तेरा नाम दिल में
तुझ में ही मेरी कज़ा हो........
©Prant Sahu
Jai jind