Love
  • Latest
  • Popular
  • Video

सुनो..... मैं अगर तुम्हें इश्क़ लिख दूं तो क्या... तुम मेरे दिल का वो आखरी पन्ना बनोगे....? ©Manita kachhap

#Confession #feelings #lifeline #Couple #Truth  सुनो..... 
मैं अगर तुम्हें इश्क़ लिख दूं तो क्या... 
तुम मेरे दिल का वो आखरी पन्ना बनोगे....?

©Manita kachhap

क्या तुम...?❤ #feelings #Couple #Confession #Truth #lifeline one sided love shayari one sided love quotes sad for him

12 Love

अगर ग़लत हूँ मैं तू मुझे समझाया कर न इतना ग़म देके तू मुझे रुलाया कर क्या है रक्खा इन छोटी बातों में मुझे मनाया कर तू भी मान जाया कर यूँ मेरी जान चली जाएगी तू मुझसे दूर नहीं जाया कर अगर इतना भी नहीं हो पाए ख्वाब बनकर के ही आजाया कर ©Aijaz Ahmad Ashk

 अगर ग़लत हूँ मैं
तू मुझे समझाया कर
न इतना ग़म देके
तू मुझे रुलाया कर
क्या है रक्खा इन छोटी बातों में
मुझे मनाया कर
तू भी मान जाया कर
यूँ मेरी जान चली जाएगी
तू मुझसे दूर नहीं
जाया कर
अगर इतना भी नहीं हो पाए
ख्वाब बनकर के ही
आजाया कर

©Aijaz Ahmad Ashk

16 Love

#मोहब्बत❤ #इश्क❤ #koibaatnahi #romance😘 #ashiqui #EXPLORE  इश्क है तुमसे,कोई बात तो नहीं ।
जिद है तुमसे,कोई गिला तो नहीं ।
चाहत है तुमसे,कोई आहत तो नहीं ।
दिल दिया है तुमको,कोई शीशा तो नहीं ।
जो मालूम है तुमको,कोई बात तो नहीं ।
और जो कहना है मुझसे,
बताओ, "कोई बात तो नहीं ..!
@वकील साहब

©love you zindagi
#मांबाप #हकीकत #ParentsLove #muku2001 #PARENTS #Quotes  बात ये हकीकत हैं 
की माँ-बाप को 
अंधेरे में रखने वाला 
खुदको कभी उजाले में 
ला ही नहीं सकता !

©–Muku2001
#thought_of_the_day #Motivational #MyThought  मौन होने पर मन समझ जाए,
ऐसा शख्स 
कहां मिलता है..✍️
🍂

©Miss Anu.. thoughts

#Love #thought_of_the_day #MyThought . . . . .

243 View

यादों में दिल जला हैं जिसके बातों में इश्क झलकता हैं जिसके अब इंतेजार हैं उसकी एक झलक का बरसो बाद मिलने का इकरार हुआ हैं उनसे ©दिल से शायरी

 यादों में दिल जला हैं जिसके 
बातों में इश्क झलकता हैं जिसके 
अब इंतेजार हैं उसकी एक झलक का
बरसो बाद मिलने का इकरार हुआ हैं उनसे

©दिल से शायरी

16 Love

Trending Topic