Love
  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं : सुनो... वो : हां कहो... मैं : चलो ना इस वक्त से दूर कहीं। वो : क्या? वक्त से दूर?        मतलब क्या है तुम्हारा? मैं : मतलब कि देखो न,      कितनी जल्दी गुज़रता है ये वक्त,      जब हम तुम साथ होते हैं। वो : हां, ये बात तो है। मैं : तभी तो बोल रहा हूं कि      चलो कहीं दूर इस वक्त से,      ताकि इस वक्त को वक्त लगे      हमारे पास से गुज़रने में। वो : पागल हो तुम। ©Prashant Shakun "कातिब"

 मैं : सुनो... 

वो : हां कहो... 

मैं : चलो ना इस वक्त से दूर कहीं। 

वो : क्या? वक्त से दूर? 
       मतलब क्या है तुम्हारा? 

मैं : मतलब कि देखो न,
     कितनी जल्दी गुज़रता है ये वक्त,
     जब हम तुम साथ होते हैं। 

वो : हां, ये बात तो है। 

मैं : तभी तो बोल रहा हूं कि 
     चलो कहीं दूर इस वक्त से, 
     ताकि इस वक्त को वक्त लगे
     हमारे पास से गुज़रने में। 

वो : पागल हो तुम।

©Prashant Shakun "कातिब"

iski baat kahi thi maine @Writer love story

18 Love

सोचा आज प्यार लिखूं प्यार का मतलब क्या लिखूं ऊपर वाले की नियामत लिखूं या चाहने वाले की अदावत लिखूं मां का ममत्व लिखूं या पत्नी की मोहब्बत लिखूं बहनों का स्वाभिमान लिखूं या प्रेमी, प्रेमिका की जान लिखूं बेटियों की माथे की पप्पियां लिखूं या बेटों को बाहों में भर झपिया लिखूं सोचा आज प्यार लिखूं तुम्हीं बताओं और क्या लिखूं प्यार समर्पण लिखूं या प्यार निश्छल दर्पण लिखूं प्यार खुशी लिखूं या प्यार खुशहाली लिखूं तुम्हीं बताओं और क्या लिखूं सोचा आज प्यार लिखूं ©Rajesh Sharma

 सोचा आज प्यार लिखूं
प्यार का मतलब क्या लिखूं
ऊपर वाले की नियामत लिखूं
या चाहने वाले की अदावत लिखूं
मां का ममत्व लिखूं 
या पत्नी की मोहब्बत लिखूं
बहनों का स्वाभिमान लिखूं
या प्रेमी, प्रेमिका की जान लिखूं 
बेटियों की माथे की पप्पियां लिखूं
या बेटों को बाहों में भर झपिया लिखूं
सोचा आज प्यार लिखूं
तुम्हीं बताओं और क्या लिखूं
प्यार समर्पण लिखूं
या प्यार निश्छल दर्पण लिखूं
प्यार खुशी लिखूं
या प्यार खुशहाली लिखूं
तुम्हीं बताओं और क्या लिखूं
सोचा आज प्यार लिखूं

©Rajesh Sharma

#Love सोचा आज प्यार लिखूं

12 Love

प्रेम मे सादगी है प्रेम मे श्रुंगार है प्रेम निरपेक्ष है प्रेम निश्वार्थ है! S_kadachha ©sn_writer1

 प्रेम मे सादगी है 
प्रेम मे श्रुंगार है 

प्रेम निरपेक्ष है 
प्रेम निश्वार्थ है!
                    S_kadachha

©sn_writer1

#Love

6 Love

कोई मिला था अंजान बन कर अपना सा बन गया है अब नहीं करता है मन बिछड़ने का ना जाने मिलेंगे दोबारा हम कब रोकना चाहा रुक ना पाए बढ़ गए कदम इश्क़ की ओर इतने अब हम वही करने लगे है उनका करने को चाहता है जो मन आपका हमदर्द ©Kiran Pawara

 कोई मिला था अंजान बन कर
अपना सा बन गया है अब

नहीं करता है मन बिछड़ने का
ना जाने मिलेंगे दोबारा हम कब

रोकना चाहा रुक ना पाए 
बढ़ गए कदम इश्क़ की ओर इतने
अब हम वही करने लगे है
उनका करने को चाहता है जो मन 



आपका हमदर्द

©Kiran Pawara

#Love love poetry for her poetry quotes love poetry in hindi hindi poetry poetry lovers

29 Love

मान रखती हु उसकी बातों का , और उसे खुद से ज्यादा मानती हु पता है मैं कुछ भी नहीं उसके लिए, पर उसे मैं अपना शिव मानती हु..... ©pkiran@1111

 मान रखती हु उसकी बातों का ,
और उसे खुद से ज्यादा मानती हु
पता है मैं कुछ भी नहीं उसके लिए, 
 पर उसे मैं अपना शिव  मानती हु.....

©pkiran@1111

17 Love

सुनो..... मैं अगर तुम्हें इश्क़ लिख दूं तो क्या... तुम मेरे दिल का वो आखरी पन्ना बनोगे....? ©Manita kachhap

#Confession #feelings #lifeline #Couple #Truth  सुनो..... 
मैं अगर तुम्हें इश्क़ लिख दूं तो क्या... 
तुम मेरे दिल का वो आखरी पन्ना बनोगे....?

©Manita kachhap

क्या तुम...?❤ #feelings #Couple #Confession #Truth #lifeline one sided love shayari one sided love quotes sad for him

12 Love

Trending Topic