Rajesh Sharma

Rajesh Sharma

कविता और सिर्फ कविता

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए ग़मो की कुर्बानी होनी चाहिए खुशनुमा रहे मंजर हमेशा ऐसी जिंदगानी होनी चाहिए क्या पता किसी का, क्या दौर आ जाए आज समय मजबूत, कल कमजोर आ जाए श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए ©Rajesh Sharma

#leafbook  Unsplash श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए
ग़मो की कुर्बानी होनी चाहिए
खुशनुमा रहे मंजर हमेशा
ऐसी जिंदगानी होनी चाहिए 
क्या पता किसी का,
क्या दौर आ जाए
आज समय मजबूत, 
कल कमजोर आ जाए
श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए

©Rajesh Sharma

#leafbook श्याम तेरी मेहरबानी

14 Love

सीख देने वाले इस भू तल में गुरु देवतुल्य इंसान है जीवन में सफलता के पीछे गुरु ही हमारी पहचान है जीवन में घोर अंधेरा हो तब गुरु ही मात्र समाधान है गुरु ज्ञान की खान है हम भटको का जीवन दान है शिष्य ऊंचाई पर हो तो वो अपने गुरु का अभिमान है सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता आदर और सम्मान है गुरु बिना व्यर्थ है जीवन क्या तुमको इसका भान है पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है। ©Rajesh Sharma

#कविता #Teachersday  सीख देने वाले इस भू तल में
गुरु देवतुल्य इंसान है

जीवन में सफलता के पीछे
गुरु ही हमारी पहचान है

जीवन में घोर अंधेरा हो तब 
गुरु ही मात्र समाधान है

गुरु ज्ञान की खान है
हम भटको का जीवन दान है

शिष्य ऊंचाई पर हो तो
वो अपने गुरु का अभिमान है

सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता 
आदर और सम्मान है

गुरु बिना व्यर्थ है जीवन
क्या तुमको इसका भान है

पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा
इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है।

©Rajesh Sharma

#Teachersday आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं

14 Love

White चुनौतियां भी बिखर ही जाती है जब आप तटस्थ,कर्मशील और निरंतर प्रयासरत है।। ©Rajesh Sharma

#चुनौतियां #कोट्स  White चुनौतियां भी बिखर ही जाती है
जब आप तटस्थ,कर्मशील और 
निरंतर प्रयासरत है।।

©Rajesh Sharma

माखन चोर, नंद किशोर तुम्हे मनाए हम कर जोड़ नटवर नागर, भर दो गागर तुम्ही हमारे हो चित चोर मुरली बजियां, कृष्ण कन्हैया रास रचाए, ता, ता, थईया सुदर्शनधारी, हे बलकारी कोरवो पर थे अकेले भारी जन्मोत्सव पर नमन आपको हम करते रहे स्मरण आपको यही विनती चरणों में कृपा मिले हर जन्मों में ©Rajesh Sharma

#कविता #Krishna  माखन चोर, नंद किशोर
तुम्हे मनाए हम कर जोड़ 

नटवर नागर, भर दो गागर
तुम्ही हमारे हो चित चोर

मुरली बजियां, कृष्ण कन्हैया
रास रचाए, ता, ता, थईया

सुदर्शनधारी, हे बलकारी
कोरवो पर थे अकेले भारी 

जन्मोत्सव पर नमन आपको
हम करते रहे स्मरण आपको
यही विनती चरणों में
कृपा मिले हर जन्मों में

©Rajesh Sharma

#Krishna माखन चोर नंद किशोर

14 Love

White बेटियों के बलात्कार पर अकुंश कब लगेगा देश का कानून... इन हत्यारों का वध कब करेगा क्या इसी तरह बेटियां सताई जायेगी इनकी इज्जत, आबरू लुटाई जायेगी मोमबत्ती जलाना बंद करो आर पार का अब द्वंद करो हत्यारों की हत्या होनी चाहिए सात पुस्त की रूह कापे... ऐसी सजा होनी चाहिए बलात्कारियों का वध करो क्षमा दान अब रद्द करो मानवता पे अभिशाप है बलात्कारी समाज पर दाग है समाज की बेटियों को बचाना होगा इन दरिंदो को जड़ से मिटना होगा ©Rajesh Sharma

#alone_sad_shayri #कविता  White बेटियों के बलात्कार पर 
अकुंश कब लगेगा

देश का कानून...
इन हत्यारों का वध कब करेगा

क्या इसी तरह बेटियां सताई जायेगी
इनकी इज्जत, आबरू लुटाई जायेगी

मोमबत्ती जलाना बंद करो
आर पार का अब द्वंद करो

हत्यारों की हत्या होनी चाहिए
सात पुस्त की रूह कापे...
ऐसी सजा होनी चाहिए

बलात्कारियों का वध करो 
क्षमा दान अब रद्द करो
मानवता पे अभिशाप है
बलात्कारी समाज पर दाग है

समाज की बेटियों को बचाना होगा
इन दरिंदो को जड़ से मिटना होगा

©Rajesh Sharma

#alone_sad_shayri बेटियों के बलात्कार पर अंकुश कब। लगेगा

10 Love

White जब तुम खुद सही तुम्हारी नियत सही तब क्या फर्क पड़ता है किसने क्या कही। ©Rajesh Sharma

#कोट्स  White जब तुम खुद सही 
तुम्हारी नियत सही 
तब क्या फर्क पड़ता है किसने क्या कही।

©Rajesh Sharma

जब तुम सही

8 Love

Trending Topic