हजारों बिखरे हुए ख्वाब आँखों मे भरे उसे जाते हुए देखना...
दिल का गवाही नही देना की वो जाए...
मन्नते करना...आखिरी बार कस के गले लगाने के लिये....
पर फिर एकदम से उसका सुकून भरी नजरों से तुमको मुड़के देखना...और फिर उसका ओझल हो जाना सदा के लिए...जैसे सर्दी की धुंध के बीच खो जाए कोई मुसाफिर...
अब जाना मैने इश्क अधूरा होने पर भी मुकम्मल किस तरह हो जाता है...
#CP#soultouching
मरते नहीं हैं रिश्ते...
जब तक कि किसी एक के दिल में भी बची हो उनको निभाने की तड़प....
जब तक की कहीं बाक़ी हो उनसे जुड़ी एक भी याद...
जब तक कि कहीं लुढ़क जाता हो एक भी आँसू उनके नाम...
रिश्ते मरते नहीं हैं तब तक...लड़ते रहते हैं अपने आपसे
वेंटिलेटर पर पड़े हुए...दुआ करते रहते हैं अपनी ही बहाली की...इंतज़ार करते रहते हैं कि आये कोई दिल की गहराइयों से और ले जाये उन्हें उस छटपटाहट से बाहर
लगा के सीने से...
कोई धो दे तमाम गिले शिकवे खारे पानी से...
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here