आज सुबह हमने जब अखबार उठाया
चारो तरफ देश को आजाद पाया
एक तरफ आजादी का जश्न,दूसरी और रोना सुनाया
सुन कर कान को हमने अधीर पाया
हुआ क्षण गंभीर और मन घबराया
आज फिर नारी को हमने अबला बनाया
हटा ना तिमिर ना बदली काया
उजाला देने वाले को भी आज हमने अंधकार में पाया
शक्ति कह कर जिसे पूजते हम
उसे निःशक्त का आज फिर शिकार पाया
माँ से जीवन,बहन की रक्षा का था प्रण खाया
पुत्र की जननी को भी अपने दूध पर लज्जित पाया
जो रखती बेटों, पतियों के लिए निर्जला व्रत
आज उसी की जिंदगी को तार-तार पाया I
बोल रहे थे मर्द जिसे,उसने जानवरों सा नोच खाया
इज़्ज़त कहते है जिसे आज हमने उसे सरे आम बनाया
जिसे कहते दुर्गा काली,रक्षा करती खप्पर वाली
आज उसे ही हमने अपना हथियार बनाया I
कैसा हो गया खून हमारा, कैसा हमने संस्कार पाया
पत्थरों में दर्द आया झंझा मे आज झंकार पाया
देख रहा था चक्र वाला भी आज त्रिलोक से,
नीचे वाले भगवान को न वो बचा पाया
इंसान की खाल में हमने भेड़िया पाया
रक्षक को ही भक्षक बनाया
बेटी को क्या बचाया और क्यों उसे पढ़ाया
तलवारों की जगह रणचंडी को मोमबत्ती जलाना सिखाया
✒️ ✒️नीलेश सिंह
पटना विश्वविद्यालय
©Nilesh
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here