Er.Mahesh

Er.Mahesh

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जब से सुना है, होने वाला है निजीकरण, मेरे बिजली विभाग का दिल में भविष्य के डर की एक सिरहन सी छा गई है मुझे लग रहा है, अब कैसे उपभोक्ता झेलेंगे मार महंगाई की,क्योंकि अब टैरिफ दर निजी हाथों में जाएगा वो देखेंगे सिर्फ अपना प्रॉफिट, उन्हें जनता की गरीबी पर ,भला क्या तरस आएगा अब हो जाएंगे बेरोजगार मेरे युवा दोस्त एवं नए साथियों का भविष्य कहां जाएगा क्योंकि प्राइवेट नौकरी में तो खूब काम करने पर , अकाउंट में सिर्फ 10,15 हजार ही आयेगा जिससे न तो खर्चा चलेंगे घर के न ही जिंदगी जीने में आनंद आएगा so please friends support every one for stop privitisation ©Er.Mahesh

#Quotes #Stop  White जब से सुना है, होने वाला है निजीकरण,
 मेरे बिजली विभाग का
दिल में भविष्य के डर की 
एक सिरहन सी छा गई है
मुझे लग रहा है,
 अब कैसे उपभोक्ता झेलेंगे
मार महंगाई की,क्योंकि अब टैरिफ दर 
निजी हाथों में जाएगा
वो देखेंगे सिर्फ अपना प्रॉफिट, 
उन्हें जनता की गरीबी पर ,भला क्या तरस आएगा
 अब हो जाएंगे  बेरोजगार मेरे युवा दोस्त
एवं नए साथियों का भविष्य कहां जाएगा
क्योंकि प्राइवेट नौकरी में तो 
खूब काम करने पर , अकाउंट में सिर्फ
 10,15 हजार ही आयेगा
जिससे न तो खर्चा चलेंगे घर के 
न ही जिंदगी जीने में आनंद आएगा
so please friends support every one
for stop privitisation

©Er.Mahesh

#Stop privitisation

14 Love

मुबारक है आपको ये शुभ दिन मेरी जान क्योंकि इसी दिन मिला ,मुझे साथ आपका जीवन में आए काफी उतार चढ़ाव, फिर भी आनंद से गुजर रहा है ये सफर हम आपका अब हम दो,से तीन हो गए हैं प्रभु ने जिंदगी में भर दिया रंग खुशियों के गुलाब का नजर न लगे इस जोड़ी की खुशियों पर ये गुजारिश रहेगी मेरी प्रभु आपसे हमेशा बना रहे हम पर आश्रीवाद प्रभु आपका ©Er.Mahesh

#wishes  मुबारक है आपको ये शुभ दिन मेरी जान
क्योंकि इसी दिन मिला ,मुझे साथ आपका
जीवन में आए काफी उतार चढ़ाव,
फिर भी आनंद से गुजर रहा है 
ये सफर हम आपका
अब हम दो,से तीन हो गए हैं 
प्रभु ने  जिंदगी में भर दिया 
रंग खुशियों के गुलाब का
नजर न लगे इस जोड़ी की खुशियों पर
ये गुजारिश रहेगी मेरी प्रभु आपसे
हमेशा बना रहे हम पर  
आश्रीवाद प्रभु आपका

©Er.Mahesh

happy anniversary

15 Love

#happy_independence_day #Quotes  White आज के दिन तिरंगा हमें
उन शहीदों की याद दिलाता है
जिन्होंने अड़ा दी अपनी छाती 
दुश्मनों की गोलियों के लिए
लगा ली फांसी 
देश की आजादी के लिए
हरा दी फिरंगी कायनात 
वतन की खुश्याली के लिए

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक 
सुभकामनाएँ

©Er.Mahesh
#summer_vacation #Quotes  White कुछ अच्छा पाने के लिए
कुछ अच्छा करना पड़ेगा
सिर्फ सोचने से मंजिल नहीं मिल जाती 
सफलता के उस पार जाने के लिए
मेहनत का दरिया पार करना पड़ेगा
सिर्फ दिन रात कहने  से 
राह आसान नहीं बन जाती

सुभप्रभात

©Er.Mahesh

White यदि आप ,मस्तिष्क में आने वाले नकारात्मक विचारों को इग्नोर कर सकारात्मक विचारों पर अम्ल करते है तो निश्चित ही आप जिंदगी में सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने में सक्षम रहेंगे ©Er.Mahesh

#मोटिवेशनल #Quotes  White यदि आप ,मस्तिष्क में आने  वाले
नकारात्मक विचारों को इग्नोर कर 
सकारात्मक विचारों पर अम्ल करते है
तो निश्चित ही आप जिंदगी में 
 सफलता की ऊंचाई पर
पहुंचने में सक्षम रहेंगे

©Er.Mahesh

White जूनून हो ह्रदय में तो हर लक्ष्य आसान है रूकावटो से डरना न उसकी पहचान है रुकावटों से लड़ना ही तो हर वीर का काम है डटे रहोगे निरंतर ,यदि अपने कर्त्तव्य के पथ पर लक्ष्य का मिलना,तो अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है हर महापुरुष का भी यही होता जीवन काल है लड़ने के बाद ही मिला उनको अपना मुकाम है सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ©Er.Mahesh

#dedicated_to_my_lifeline  White जूनून हो ह्रदय में तो 
हर लक्ष्य आसान है 
रूकावटो से डरना 
न उसकी पहचान है
रुकावटों से लड़ना  ही तो 
हर वीर का काम है 
डटे रहोगे निरंतर ,यदि
अपने कर्त्तव्य के पथ पर
लक्ष्य का मिलना,तो
 अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है
हर महापुरुष का भी
यही होता जीवन काल है
लड़ने के बाद ही मिला
उनको अपना मुकाम है

सुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो

©Er.Mahesh
Trending Topic