White बाबासाहेब का संघर्ष
तपते सूरज के नीचे चलते रहे बाबासाहेब
हर अपमान को सहकर भी, आगे बढ़ते रहे
जंजीरों को तोड़ने का संकल्प लिया,
ज्ञान की रोशनी से अंधकार मिटाया।
अस्पृश्यता की दीवारें थीं ऊंची बहुत,
पर हौसला उनका था अडिग, मजबूत।
पढ़ाई के हर अक्षर में देखी उन्होंने रोशनी,
समानता के स्वप्न में बसी उनकी दुनिया सजी।
जिन कदमों ने छुआ था ज्ञान का शिखर,
उनसे झुकी नहीं कभी अन्याय की लहर।
संविधान की धारा में गढ़ा उन्होंने मान,
हर इंसान को दिया समानता का स्थान।
जात-पात की बेड़ियों को पिघला दिया,
न्याय और अधिकार का दीप जला दिया।
हम सब के लिए संघर्ष की एक मिशाल है
दुनिया में गूंजे उनके कार्यों का डंका
वो लड़े, वो जीते, वो बने प्रेरणा हर दिल की
सदियों सेउजड़े हुए घर बसाए बाबासाहेब
चलो हम सब भी उनके दिखाए रास्ते पर बढ़ें,
समानता के इस दीप को सदा जलाएं रखें।
📘राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️
©Writer Mamta Ambedkar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here