White ए कलम तू भी कमाल है
ए कलम, तू भी क्या कमाल है,
तेरे बिना सब कुछ सवाल है।
तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ,
गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ।
कभी तूने आँसू बहाए,
तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए।
हर दर्द को तूने सहलाया,
हर खुशी को पन्नों पर उतारा।
तूने इंक में इतिहास बनाया,
सच को झूठ से अलग दिखाया।
राजा हो या रंक, तेरा सहारा,
हर दिल की बात को तूने सँवारा।
तूने क्रांति की मशाल जलाई,
सोए हुए शोषितों को राह दिखाई।
कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे,
तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी।
ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम,
तू है लेखकों की कल्पनाओं की गुलाम।
तेरे संग हम पाते हैं पहचान,
हर कविताकारो का तू है सम्मान।
तूने सपनों को पंख दिए,
भावनाओं को अनमोल रंग दिए।
ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है,
हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है।
राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️
©Writer Mamta Ambedkar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here