a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हम फेमस अपने बदौलत
हम फेमस अपने बदौलत, ये बात है सच मानो,
मेहनत और हौसले से, हमने किस्मत को पहचाना।
ना तो किसी का सहारा, ना कोई चमत्कार,
बस अपने ही दम पर, रचा नया संसार।
राहें थीं मुश्किलें भरी, कांटे थे कदम-कदम पर,
लेकिन हिम्मत न टूटी, खड़े रहे हम हर पल।
हर ठोकर ने सिखाया, हर दर्द बना सबक,
हमने खुद की आग से, लिखा अपना भाग्य।
न नाम चाहिए किसी का, न चाहिए तारीफ,
हमारे कर्म हैं गवाह, ये बनाते हैं पहचान साफ।
जो सोचें कि गिरा देंगे, वो बस देख लें करामात,
हम फेमस अपने बदौलत, न किसी की सौगात।
जो ख्वाब देखे हैं हमने, वो पूरे खुद ही होंगे,
हमारा जज्बा ही ऐसा है, जो तारे जमीन पर लाएंगे।
हम फेमस अपने बदौलत, ये बात सदा याद रखना,
सपनों की उड़ान भरने वालों को, कोई नहीं रोक सकता।
©Shailendra Gond kavi
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here