English
White झोका हवा का सरससरता है पनघट पे इस तरह इन गुलाबी शामों को महकाता है कोई जिस तरह उन शबनमी आखों में डूब जाए हम इस कदर इन गुलाबी श्यामो में मदहोश हो जाए अक्सर ! यह सर्द शामों की रूहानियत और तुम्हे क्या कहे हम जैसे सागर सी गहरी सासों में खोए हम तेरे अक्स में ढूंढे यह परवाना परछाई अपनी कहा हो तुम मेरे हमनवा आओ फिर एक हो जाए हम ! झोका हवा का आता है कुछ इस तरह दिल की धड़कनों को बढ़ाता है कोई इस तरह ना जाने कहां है वो साथी वो हमसफर एक नादान सा परिंदा जो आसमान को छूले ! सांझ ढले तेरी राह देखे यह नयन मेरे लौट आ अब अपने आशियाने में ज़रा ! झोका हवा का आता है बस इस तरह कोई पैगाम लाता है जिस तरह ! ©navroop singh
navroop singh
12 Love
162 View
Shree Ram अयोध्या में पधारो मेरे रघुवर श्री राम जग है पुकारे तुम्हे इस पावन धाम मुख पे सूरज सा तेज और कोमल काया धर्म के प्रतिबिंब और न्याय के पालनहार है मर्यादा पुरषोत्तम मेरे प्रभु श्री राम मैया सीता और लक्ष्मण के प्रिय प्रभु श्री राम संसार है गाए तुम्हारी लीला हे नाथ दशरथ है पूछे क्यों जाए तुम वनवास हे राम कहे राम माता कैकई अज्ञा धर्म अनुसार विधि का यही विधान रघुकुल वचन प्राण समान परम भक्त हनुमान के अराध्य प्रभु श्री राम असुरों के तारणहार मेरे प्रिय कौशल्या लाल एक बार फिर पधारो यह पावन अयोध्या धाम नारायण की लीला और नारायणी का साथ युगों युगों है ज्ञात नाम तुम्हारा हे जानकी राम जय सियाराम ! जय सियाराम 🙏🏻🪔🕉️ ©navroop singh
8 Love
आज फिर दिल से एक फरियाद निकली जैसे तेरे ख्वाबों की बारात निकली खोजते तुम्हें हम सुबह शाम ओ हमनशीन परछाई तेरी जैसे आस पास से गुज़री आज फिर एक बार तेरी बात निकली इन वीरान शामों को रोज़ बिखरते हम जैसे सूरज की वो आखरी किरण निकली चांदनी रातों के सिलवटों में कुछ खोए से हम इन आंखों से वो ओस की बूंदें बह चली आज फिर दिल से एक फरियाद निकली उन किस्से कहानियों की याद गुज़री तेरे अक्स को महफूज रखें हम एक कोने में जैसे दिल से धीमे धीमे धड़कन निकली ©navroop singh
14 Love
81 View
572 View
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here