DeepakNeema

DeepakNeema

  • Latest
  • Popular
  • Video

पहले घर बार चलाना है फिर संसार चलाना है सबके दिल पर राज करे जो ऐसा किरदार चलाना है दुश्मन भी गले से लगा ले इतना प्यार चलाना है पाप की नदी में प्यारे पुण्य की नाव चलाना है झूठ की इस दुनिया में हमको अपना सच चलाना है दीपक नीमा✍️ ©DeepakNeema

#कविता #Luminance  पहले घर बार चलाना है
फिर संसार चलाना है

सबके दिल पर राज करे जो
ऐसा किरदार चलाना है

दुश्मन भी गले से लगा ले
इतना प्यार चलाना है

पाप की नदी में प्यारे
पुण्य की नाव चलाना है

झूठ की इस दुनिया में हमको
अपना सच चलाना है

                                           दीपक नीमा✍️

©DeepakNeema

#Luminance

11 Love

सब कुछ पराया चल रहा है सांसो का किराया चल रहा है ग्राहक उधार लेकर खुश हो गया धंधे में बहुत घाटा चल रहा है बाहर एक शोर है दुनिया का मन के अंदर कितना सन्नाटा चल रहा है मतलब पर ही याद करते हैं सब ऐसे तो रिश्ता नाता चल रहा है अपनी उदासियों पर ज्यादा ध्यान ना दें हर कोई कुछ खोता कुछ पता चल रहा है दुख में हमेशा यह ध्यान रख तू अकेला नहीं साथ विधाता चल रहा है दीपक नीमा✍️ ©DeepakNeema

#शायरी #cycle  सब कुछ पराया चल रहा है
सांसो का किराया चल रहा है

ग्राहक उधार लेकर खुश हो गया
धंधे में बहुत घाटा चल रहा है

बाहर एक शोर  है दुनिया का
मन के अंदर कितना सन्नाटा चल रहा है

मतलब पर ही याद करते हैं सब
ऐसे तो रिश्ता नाता चल रहा है

अपनी उदासियों पर ज्यादा ध्यान ना दें
हर कोई कुछ खोता कुछ पता चल रहा है

दुख में हमेशा यह ध्यान रख
तू अकेला नहीं साथ विधाता चल रहा है


दीपक नीमा✍️

©DeepakNeema

#cycle

9 Love

#विचार #sorrow  दीपक नीमा✍️ पहाड़ टूट नहीं रहे
शाबाशी दे रहे हैं
इंसान ने जो अपने सफर को
पहाड़ काटकर आसान किया है
उसके लिए...

नदियां उफान नहीं मार रही
बस एक बाढ़ का रूप ले लिया हैं
इंसान को वह सब कुछ लौटाने के लिए 
घर तक आ रही है
जो इंसानों ने उसे दिया है...

बेजुबान पशु पक्षी ख़ुद के मन से
आपके शहर में नहीं आ रहे
आप ही उनके घर जंगल को शहर में
लाते जा रहे हैं.....

सूरज की गर्मी दिनों दिन 
ऐसे ही थोड़ी बढ़ रही है
आप ही पेड़ काटकर 
उसको रास्ता देते जा रहे हैं.....

प्रकृति अपने प्रलय का 
शोर नहीं मचा रही
बस धीरे-धीरे आप को सूचित कर रही
प्रकृति के साथ खिलवाड़ मत करो
वरना आपकी सारी गलतियों का जवाब
प्रकृति एक बार में दे सकती है....

दीपक नीमा✍️🙂

#sorrow ध्यान रहे ....😊

66 View

#विचार #CityWinter  हर सोता हुआ इंसान निकम्मा या आलसी नहीं होता वह उस समय अपने दुखों से आंख बंद कर लड़ता रहता है बाहरी दुनिया से छुपाकर और जागा हुआ इंसान उसे निद्रा में देख लेता है पर यह नहीं देख पाता वह कितने दुख में होकर भी सुकून से सोया.....😊

©DeepakNeema

#CityWinter

27 View

#कविता #MothersDay  *माँ*

पूरे जीवन का सार यही है
अपना तो संसार यही है

हर मौसम का रूप यही है
छाव यही है धूप यही है

सबके अपने ईश्वर हैं लेकिन
प्रभु का तो रूप यही है

हार निश्चित हो तो क्या
जीत का विश्वास यही है

सुख में तो है सब अपने
दुख में केवल साथ यही है

अ से ज्ञ तक ज्ञान यही है
शब्दों की पहचान यही है

हर परीक्षा में पास यही है
दही की देखो मिठास यही है

मां यही है पिता यही है
हर रिश्ते को जीता यही है

डांट यही है प्यार यही है
निस्वार्थ किरदार यही है

भूख यही है प्यास यही है
तन का देखो लिबास यही है

सुबह यही है शाम यही है
अपने चारों धाम यही है

पूरे जीवन का सार यही है
अपना तो संसार यही है

                                               दीपक नीमा✍️
❤️

©DeepakNeema

#MothersDay

27 View

#कविता #आ  दीपक नीमा✍️

#आ जाता है poetryunplugged

13,477 View

Trending Topic