Vijay Kumar Sharma

Vijay Kumar Sharma Lives in Jaipur, Rajasthan, India

7877555554

  • Latest
  • Popular
  • Video

सबकी अलग अलग है आदतें, अलग अलग है सोच। जो विखंडन करे परिवार का ,वही सोच है मोच।। ©विजय कुमार 'विजय'

#विचार  सबकी अलग अलग है आदतें, अलग अलग है सोच।
जो विखंडन करे परिवार का ,वही सोच है मोच।।
©विजय कुमार 'विजय'

सबकी अलग अलग है आदतें, अलग अलग है सोच। जो विखंडन करे परिवार का ,वही सोच है मोच।। ©विजय कुमार 'विजय'

5 Love

आज का ज्ञान हक जरूरी है यहाँ, मिलना चाहिए अवश्य|जिम्मेदारी को भूल कर,हक मांगना भी तज्य ।। विजय कुमार

 आज का ज्ञान हक जरूरी है यहाँ, मिलना चाहिए अवश्य|जिम्मेदारी को भूल कर,हक मांगना भी तज्य ।।
विजय कुमार

उंचाई पर वो लोग ही पहुँचते है, जो प्रतिशोध के बजाय, परिवर्तन की सोच रखते है।

 उंचाई पर वो लोग ही पहुँचते है,

जो प्रतिशोध के बजाय,
परिवर्तन की सोच रखते है।

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !! सिर्फ संतोष ढूँढिये,आवश्यकताऎ तो कभी समाप्त नही होंगी...”॥

 चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

सिर्फ संतोष ढूँढिये,आवश्यकताऎ तो कभी समाप्त नही होंगी...”॥

हमारा जीवन निर्माणाधीन इमारत जैसा है। बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा रहती है..!!

 हमारा जीवन निर्माणाधीन इमारत जैसा है।

बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा रहती है..!!

@Mukesh Poonia @Dinesh Gupta Sonakshiकॉफीकास्वाद @Satyaprem @Lalit

11 Love

क्यों दुखी होती कोई माँ , जीवन के अंतिम पड़ाव में ? क्योंकि जी नहीं सकती वह, कभी पारिवारिक बिखराव में,

क्यों दुखी होती कोई माँ , जीवन के अंतिम पड़ाव में ? क्योंकि जी नहीं सकती वह, कभी पारिवारिक बिखराव में,

1 Love

Trending Topic