मेरी कलम के दो शब्द

मेरी कलम के दो शब्द

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #IDIDTHAT

#IDIDTHAT सजा है

144 View

#विचार #breakinyou

#breakinyou हम

54 View

White उनका वो आना हमे मिलने बुलाना एक बैग लेकर देवो के तलाब तक खुद चलकर आना गाड़ी मे बैठकर दूर तक जाना दबी हुई आवाज़ो से सहमती जताना पूछने पर कुछ बताना कुछ ना बताना इतना करते कराते मंजिल पर पहुंच जाना दृश्य बहुत मनमोहक था पहाड़ो के बीच वो झरने का होना चले साथ फिर हम दोनो ही देखने अपने मिलन के लिए एक सुन्दर सा कोना कुछ कदम दूर जाकर मिला फिर वो कोना बैठकर साथ उनका सर को झुकाना थोडा-थोड मुझसे सर्माना नजरे झुकाना फिर वो बाहो मे आना खुद ही शिसक कर भर के बाहो एकदम से वो लिपट जाना चारो तरफ देखकर फिर मदहोशी मे ऊपर अपने समाना धरती अंबर और वो माह दिसम्बर उनक होंटों का लिंगान कराना लिपट कर गले से लगाना वो आंहे मदहोशी से भरना मुझमे खुद ही समना सोचा ना था जो वो भी सब कर के जाना कम था नही संग वापस भी आना लस्त तन से सर कंधे मे रखकर वहां से निकलकर फिर मंजिल तक आना अजब था वो उनका इस भंवर मे मिलना मिलाना गजब है वक्त का वक्त मे उसका वो वक्त का आना ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा भी वक्त लेके आना हम और वो हो बाहों मे रात भर रहे लिपटकर किसी का न हो डर ना हो आना जाना ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा वक्त लेकर आना ©मेरी कलम के दो शब्द

#कविता #good_night  White उनका वो आना हमे मिलने बुलाना
एक बैग लेकर देवो के 
तलाब तक खुद चलकर आना
गाड़ी मे बैठकर दूर तक जाना 
दबी हुई आवाज़ो से सहमती जताना
पूछने पर  कुछ बताना कुछ ना बताना 
इतना करते कराते मंजिल पर पहुंच जाना
दृश्य बहुत मनमोहक था
पहाड़ो के बीच वो झरने का होना 
चले साथ फिर हम दोनो ही देखने 
अपने मिलन के लिए एक सुन्दर सा कोना 
कुछ कदम दूर जाकर मिला फिर वो कोना 
बैठकर साथ उनका सर को झुकाना
थोडा-थोड मुझसे सर्माना नजरे झुकाना
फिर वो बाहो मे आना खुद ही शिसक कर
भर के बाहो एकदम से वो लिपट जाना
चारो तरफ देखकर फिर मदहोशी मे
ऊपर अपने समाना 
धरती अंबर और वो माह दिसम्बर
उनक होंटों का लिंगान कराना 
 लिपट कर गले से लगाना 
वो आंहे मदहोशी से भरना
मुझमे खुद ही समना सोचा ना था
जो वो भी सब कर के जाना
कम था नही संग वापस भी आना 
लस्त तन से सर कंधे मे रखकर
 वहां से निकलकर फिर मंजिल तक आना 
अजब था वो उनका इस भंवर मे मिलना मिलाना
गजब है वक्त का वक्त मे उसका वो वक्त का आना
ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा भी वक्त लेके आना 
हम और वो हो बाहों मे रात भर रहे लिपटकर
 किसी का न हो डर ना हो आना जाना
ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा वक्त लेकर आना

©मेरी कलम के दो शब्द

#good_night

6 Love

#विचार #humarikahani

#humarikahani

99 View

#विचार #Emotional

#Emotional

117 View

#वीडियो #kahaaniyan

#kahaaniyan

135 View

Trending Topic