MD Aurangzeb Khan

MD Aurangzeb Khan

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तुम्हें रूठना था तो रूठ जाते कुछ पल के लिए तुम तो इस कदर रूठ गए मुझसे कि अब तुम्हें मनाना भी ना मयस्सर है मुझे ये तो एक मस्लहत थी रब की इसमें मैं क्या ही करूं वरना ख्वाबों में भी तुम्हें खोने का कभी तसव्वर न था मुझे ©MD Aurangzeb Khan

#wishes #Afsos  White तुम्हें रूठना था तो रूठ जाते कुछ पल के लिए
 तुम तो इस कदर रूठ गए  मुझसे कि अब तुम्हें मनाना भी ना मयस्सर है मुझे 
ये तो एक मस्लहत थी रब की इसमें मैं क्या ही करूं 
वरना ख्वाबों में भी तुम्हें खोने का कभी तसव्वर न था मुझे

©MD Aurangzeb Khan

#Afsos

6 Love

मैं मुंतज़िर हूं इस बात से कि बहारे लौट आएंगी खिजां के ठहरने का भी एक वक्त मुतइयन होता है गम ऐ दौरा से यूं ही फुर्सत नहीं मिलती ऐ औरंगजेब खुशी को पाने के खातिर कुछ इंतजार भी लाजिम है ©MD Aurangzeb Khan

#Muntjir #Quotes  मैं मुंतज़िर हूं इस बात से कि बहारे लौट आएंगी 
खिजां के ठहरने का भी एक वक्त मुतइयन होता है
 
गम ऐ दौरा से यूं ही फुर्सत नहीं मिलती ऐ औरंगजेब 
खुशी को  पाने के खातिर कुछ इंतजार भी लाजिम है

©MD Aurangzeb Khan

#Muntjir

11 Love

Trending Topic