Nritya Gopal

Nritya Gopal

The best blackboard is your mind.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मिलता जो सुकून बाजारों में, लोग खड़े मिलते कतारों में। ©Nritya Gopal

#MusicIsHealing  मिलता जो सुकून
बाजारों में,
लोग खड़े मिलते
कतारों में।

©Nritya Gopal

Happiness is not sold. #MusicIsHealing

11 Love

Alone गिरे जो ठोकर खाकर कभी, तो खुद को संभाल लेना, लोग हाथों को कम, टांगों को अधिक खींचते हैं यहां। ©Nritya Gopal

#alone  Alone  गिरे जो ठोकर खाकर कभी,
तो खुद को संभाल लेना,
लोग हाथों को कम,
टांगों को अधिक 
खींचते हैं यहां।

©Nritya Gopal

People insist on pulling legs rather than helping. #alone

11 Love

बात ज़ख्मों की चली, कितनो का जिक्र आया, तलवारों,अदाओं से लेकर, आंखों तक का नाम आया, तब एक शायर ने कुछ यूं सुनाया बेशक तलवारों ने जिस्म को, आंखों,अदाओं ने दिल को ज़ख्म पहुंचाया, पर लफ़्ज़ों की मार से,कौन ज़िंदा बच पाया। ©Nritya Gopal

#Anhoni  बात ज़ख्मों की चली,
कितनो का जिक्र आया,
तलवारों,अदाओं से लेकर,
आंखों तक का नाम आया,
तब एक शायर ने कुछ यूं सुनाया
बेशक तलवारों ने जिस्म को,
आंखों,अदाओं ने दिल को ज़ख्म पहुंचाया,
पर लफ़्ज़ों की मार से,कौन ज़िंदा बच पाया।

©Nritya Gopal

Words hurts the most,use them wisely. #Anhoni

13 Love

Alone रुख हवाओं ने क्या मोड़ा, रंग अपनों के बदल गए, साथ चलने का दम भरने वाले, आज अपने रास्ते चल दिए। ©Nritya Gopal

#alone  Alone  रुख हवाओं ने क्या मोड़ा,
रंग अपनों के बदल गए,
साथ चलने का दम भरने वाले,
आज अपने रास्ते चल दिए।

©Nritya Gopal

Time reveals the real face of people. #alone

13 Love

कोई ख्वाब देखो अगर, तो पूरा करने का हौसला भी रख, पूरे ख्वाबों की खुशी से ज़्यादा, अधूरे ख्वाबों का दर्द सताता है उम्र भर ©Nritya Gopal

#SunSet  कोई ख्वाब देखो अगर,
तो पूरा करने का हौसला भी रख,
पूरे ख्वाबों की खुशी से ज़्यादा,
अधूरे ख्वाबों का दर्द सताता है उम्र भर

©Nritya Gopal

सपने होते ही हैं पूरा करने के लिए। #SunSet

16 Love

अश्क आंखों से बहाकर होठों को सी लेते हैं, ये जिंदगी है जनाब, दर्द को हम ऐसे ही पी लेते हैं। ©Nritya Gopal

#Painful  अश्क आंखों से बहाकर
होठों को सी लेते हैं,
ये जिंदगी है जनाब,
दर्द को हम ऐसे ही पी लेते हैं।

©Nritya Gopal

At times you Want but Can't express your feelings. #Painful lines#thoughts

15 Love

Trending Topic