Neha Nishad

Neha Nishad

उम्मीदों की गति धीमी रहे तो अच्छा है तेज रफ्तार अचानक से हादसा बन जाती है।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 दुनियां जमाना
 वफा का खजाना
ज़िंदगी भर का साथ
 तमाम वादों का घर
नही चाहिए मुझे,
मुझे चाहिए ,मेरे साजन की एक याद अनगिनत बार।

©Neha Nishad

♥️♥️

126 View

थोड़ा बहुत नाव का डगमगाना भी जरूरी है पतवार बेफिकर हो गई तो डूबना निश्चित है। ©Neha Nishad

 थोड़ा बहुत नाव का डगमगाना भी जरूरी है
पतवार बेफिकर हो गई तो
डूबना निश्चित है।

©Neha Nishad

🖤

16 Love

मेरे काश का काशी में बदल जाना बेहद खूबसूरत है सब उसकी मर्जी का हो जाना। ©Neha Nishad

 मेरे काश का काशी में बदल जाना
बेहद खूबसूरत है सब उसकी मर्जी का हो जाना।

©Neha Nishad

काशी

14 Love

White उम्मीदों की गति धीमी रहे तो अच्छा है तेज रफ्तार अचानक से हादसा बन जाती है। ©Neha Nishad

 White उम्मीदों की गति धीमी रहे तो अच्छा है
तेज रफ्तार अचानक से हादसा बन जाती है।

©Neha Nishad

White उम्मीदों की गति धीमी रहे तो अच्छा है तेज रफ्तार अचानक से हादसा बन जाती है। ©Neha Nishad

12 Love

 White 
कोई शायरी कोई कथन कोई गीत कोई गजल 
कोई व्यक्ति ,
आपको जिंदगी का मतलब कभी नही सीखा सकता
आपका अनुभव  ही आपको जिंदगी का सही मतलब बताता है
आपके अंदर विश्वास बनाता है 
किसी पर किसी तरह से निर्भर ना रहें
गलत करे सही करे
गलत की सजा भुगते 
सही का सही आनंद ले
बस नियत साफ रखें।


सूकून वहीं है जहां सब्र है।✨❤️

©Neha Nishad

life

126 View

गालिब कहते गए हम पढ़ते गए यकीन तो तब किया जब खुद गालिब जैसे हो गए। ©Neha Nishad

 गालिब कहते गए
हम पढ़ते गए
यकीन तो तब किया
जब खुद गालिब जैसे हो गए।

©Neha Nishad

गालिब कहते गए हम पढ़ते गए यकीन तो तब किया जब खुद गालिब जैसे हो गए। ©Neha Nishad

15 Love

Trending Topic