Spl Someone ❤️

Spl Someone ❤️ Lives in Mumbai, Maharashtra, India

Hobby to write "हसरतें जहाँ मे, इक कमी सी है!!"

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तुम्हारे पास होने के एहसास से ही चेहरे पर नूर आ जाता है l तुम्हारा मेरी जिंदगी में ना होने से जैसे शरीर ने आत्मा को ही निकाल दिया है l तुम बेहद जरूरी हो मेरे लिए, पर मेरी आँखों में आंसू बनोगे तो, साथ चलाना मुश्किल है l क्यूंकि तुमसे पहले मैं चुनूंगी मैं खुद को! ©Spl Someone ❤️

#लव  White तुम्हारे पास होने के एहसास से ही
चेहरे पर नूर आ जाता है l
तुम्हारा मेरी जिंदगी में ना होने से
जैसे शरीर ने आत्मा को ही निकाल दिया है l
तुम बेहद जरूरी हो मेरे लिए,
पर मेरी आँखों में आंसू बनोगे तो,
साथ चलाना मुश्किल है l
क्यूंकि तुमसे पहले मैं चुनूंगी मैं खुद को!

©Spl Someone ❤️

बिछड़ना

15 Love

White मिलों दूर थे तो, नजदीकियां बहोत थी, अब एक शहर में होकर भी मिलने का दिल नहीं करता. ©Spl Someone ❤️

#फ़ासले #लव  White मिलों दूर थे तो, नजदीकियां बहोत थी,
अब एक शहर में होकर भी मिलने का दिल नहीं करता.

©Spl Someone ❤️

White मैंने रूठना जारी रखा उसने मनाने की कोशिश छोड़ दी l अच्छा है अब सफ़र तुम्हें सोचते हुए कट जाता है l कहां मैं इंतजार किया करती थी l ©Spl Someone ❤️

#शायरी #sad_shayari  White मैंने रूठना जारी रखा
उसने मनाने की कोशिश छोड़ दी l
अच्छा है अब सफ़र तुम्हें सोचते हुए कट जाता है l
कहां मैं इंतजार किया करती थी l

©Spl Someone ❤️

#sad_shayari

11 Love

#love❤️ #लव  मैं राधा सी प्रेयसी ,
तुम कृष्ण से बन जाओ ना
मैं शरीर का श्वास,
तुम प्राण वायु बन जाओ ना....
भाषा हूं मैं अगर तो, 
तुम शब्द बन जाओ ना l
शरीर हो मेरा और, 
आत्मा तुम बन जाओ ना l
मैं पतझड़ सी, निरस 
तुम बसंत ऋतु बन आओ ना l
देदो इतना प्रेम मुझे की, 
मैं अमर बन जाऊँ ना.......... 
मैं मीरा सी प्रेम दीवानी, 
तुम श्याम सलोने बन जाओ ना l

©Spl Someone ❤️

#love❤️

171 View

#विचार #essenceoftime  शब्द हैं? 
निशब्द है!
अधर जो हैं कहने को आशक्त है...
मन में उठा बवंडर है,
तूफान है जो, किनारे पर है l
सब कुछ तमाम होने की कगार पर हैं l
निशब्द मेरे शब्द है l

©Spl Someone ❤️

#essenceoftime

207 View

हमें पता है तू, मसरूफ बहोत है, चलो ये भी ठीक है तुम काम करना और मैं तुम्हारे हिस्से की मोहब्बत कर लुंगी 💕 ©Spl Someone ❤️

#मशरूम #लव  हमें पता है तू, मसरूफ बहोत है,
चलो ये भी ठीक है

तुम काम करना और मैं 
तुम्हारे हिस्से की मोहब्बत कर लुंगी 💕

©Spl Someone ❤️

#मशरूम मोहब्बत

16 Love

Trending Topic