Aarzoo smriti

Aarzoo smriti

shayeri and ghazal

https://youtube.com/@aarzoosmriti714?si=BatNzfNo_wvuzfjN

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जो तुम देक र गई हो मुझे, उन दर्दों का हिसाब तो लेती जाओ तुमने जो सवाल किये थे हमसे, उसके जवाब तो लेती जाओ। सुकून छीन लिया तुमने नींद चुरा ही ली, तो मेरी आँखों से अपने सारे ख्वाब तो लेती जाओ। ©Aarzoo smriti

#Apne  White जो तुम देक र गई हो मुझे, उन दर्दों का
 हिसाब तो लेती जाओ
तुमने जो सवाल किये थे हमसे, उसके 
जवाब तो लेती जाओ।
सुकून छीन लिया तुमने नींद चुरा ही ली,
तो मेरी आँखों से अपने  सारे 
ख्वाब तो लेती जाओ।

©Aarzoo smriti

#Apne khwaab to leti jao...

12 Love

White बस तुम होती थी और मैं, वो रातें कहाँ गईं, सुकून था कितना जिसमें वो मुलाकातें कहाँ गईं। तुम्हारी बातों में जो ग़ुम रहते थे हम, ज़रा बताओ वो सारी बातें कहाँ गईं। ©Aarzoo smriti

#Wo  White बस तुम होती थी और मैं, वो रातें कहाँ गईं,
सुकून था कितना जिसमें वो मुलाकातें कहाँ गईं।
तुम्हारी बातों में जो ग़ुम रहते थे हम,
ज़रा बताओ वो सारी बातें कहाँ गईं।

©Aarzoo smriti

#Wo baate kahan gayin???

19 Love

White न हम तुम्हें भुला पाए, न तुम हमें भुला पाई। दिल में यूँ रखकर मुझे धड़कने न सुना पाई। एक रात जो तुमने किये थे सवाल कितने, लफ्ज़ ठहरे थे लबों पे मेरे, पर तुम भी न बता पाई। ©Aarzoo smriti

#Ñ  White न हम तुम्हें भुला पाए, न तुम हमें भुला पाई।
दिल में यूँ रखकर मुझे धड़कने न सुना पाई।
एक रात जो तुमने किये थे सवाल कितने,
लफ्ज़ ठहरे थे लबों पे मेरे, पर तुम भी 
न बता पाई।

©Aarzoo smriti

#n hum tumhe bhula paye......

14 Love

#Chali  White दिल को मेरे इस तरह से तोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
मेरी मोहब्बत से पल‌ में मुँह मोड़ के,
चली गई वो मुझे............
खुदा न करे किसी की किस्मत यूँ रूठे,
पल पल मरते हैं हम साँसें बस न टूटे।
मेरे एहसासों को दर्दों से जोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
दिल को मेरे.............
याद जब भी आती है, कितना रुलाती है,
सदमे सी लगती हैं साँसें जो आती है।
ज़िन्दगी का रुख ग़मो की तरफ मोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
दिल को मेरे.............

©Aarzoo smriti

#Chali gayi wo mujhe tanha chhod ke.. sad ghazal

144 View

#Kb  White कितना तड़पाओगी, कब तक रुलाओगी,
दिल को यक़ीन है तुम ज़रूर आओगी।

©Aarzoo smriti

#Kb tk rulaogi....

180 View

#इंतज़ार  White आ भी जाओ न है इंतज़ार तुम्हारा,
कब से है देखो दिल बेकरार हमारा।
रहती हो धड़कनों में हरपल ही तुम,
कुछ भी रहा न मेरा, सब हो गया तुम्हारा।

©Aarzoo smriti

#इंतज़ार तुम्हारा....

135 View

Trending Topic