Little Aarya

Little Aarya

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  परिंदों को मंजिल मिलेगी ,
                    यांकी उनके पर बोलते है।
अक्सर वो लोग खामोश होते है
                    जिनके हूनर बोलते है ।।

©Little Aarya

परिंदों को मंजिल मिलेगी , यांकी उनके पर बोलते है। अक्सर वो लोग खामोश होते है जिनके हूनर बोलते है ।। ©Little Aarya

792 View

#शायरी  लोगों को पसंद है चेहरे
मुझे तो बस तेरी रूह की,
गुलाब सी खुशबू से प्यार 
हैं.....
लोगों को पसंद है मिठी 
बाते,
मुझे तो तेरी काटो जैसी बातों से भी प्यार है।

©Little Aarya

लोगों को पसंद है चेहरे मुझे तो बस तेरी रूह की, गुलाब सी खुशबू से प्यार हैं..... लोगों को पसंद है मिठी बाते, मुझे तो तेरी काटो जैसी बातों से भी प्यार है। ©Little Aarya

791 View

#कविता  सोचती हूं
"के कमी रह गईं शायद कुछ या 
जितना था वो काफी न था ,
नही समझ पाई तो समझा दिया होता 
या जितना समझ पाई वो काफी न था ,
शिकायत थी तुम्हारी की तुम जताते नही
प्यार है तो कभी जमाने को बताते क्यों नहीं,
अरे मोहब्त की क्या नुमाईश करती
मेरी आंखों में जितना तुम्हमे नजर आया
क्या वो काफी नहीं था"
"सोचता हू के क्या कमी रह गईं,
क्या जितना था वो काफी नही था "

©Little Aarya

सोचती हूं "के कमी रह गईं शायद कुछ या जितना था वो काफी न था , नही समझ पाई तो समझा दिया होता या जितना समझ पाई वो काफी न था , शिकायत थी तुम्हारी की तुम जताते नही प्यार है तो कभी जमाने को बताते क्यों नहीं, अरे मोहब्त की क्या नुमाईश करती मेरी आंखों में जितना तुम्हमे नजर आया क्या वो काफी नहीं था" "सोचता हू के क्या कमी रह गईं, क्या जितना था वो काफी नही था " ©Little Aarya

552 View

Trending Topic