Meera

Meera Lives in Bhopal, Madhya Pradesh, India

एहमक बैरागी हिज्र में हूं

https://youtube.com/channel/UCKoe71PTx9ySfaDHRlUZ9Xg

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

ये रातें तब भी हसीन थीं जब तुम्हारा चेहरा देख नींद ओढ़ आती है ये रातें अब भी ख़ास हैं अब तुम्हारी तस्वीर फकत होती है और देखते ही देखते सहर हो जाती है ©Meera

#poem  ये रातें तब भी हसीन थीं 
जब तुम्हारा चेहरा देख नींद ओढ़ आती है
ये रातें अब भी ख़ास हैं 
अब तुम्हारी तस्वीर फकत होती है
और देखते ही देखते सहर हो जाती है

©Meera

ये रातें तब भी हसीन थीं जब तुम्हारा चेहरा देख नींद ओढ़ आती है ये रातें अब भी ख़ास हैं अब तुम्हारी तस्वीर फकत होती है और देखते ही देखते सहर हो जाती है ©Meera

11 Love

कब तक ऐसा दर्द सहोगी कब तक उसे ना रोकोगी शक्ति हो तुम तुम बलशाली कब तक शास्त्र ना धरोगी खुले हाथों की बना लो मुट्ठी जो अब हाथ लगावें राक्षस तोड़ो शीश उनका उनकी ठुड्ढी कब तक ऐसा दर्द सहोगी कब तक मूक बन रोती रहोगी ©Meera

 कब तक ऐसा दर्द सहोगी 
कब तक उसे ना रोकोगी
शक्ति हो तुम तुम बलशाली
कब तक शास्त्र ना धरोगी
खुले हाथों की बना लो मुट्ठी
जो अब हाथ लगावें राक्षस
तोड़ो शीश उनका उनकी ठुड्ढी
कब तक ऐसा दर्द सहोगी
कब तक मूक बन रोती रहोगी

©Meera

कब तक ऐसा दर्द सहोगी कब तक उसे ना रोकोगी शक्ति हो तुम तुम बलशाली कब तक शास्त्र ना धरोगी खुले हाथों की बना लो मुट्ठी जो अब हाथ लगावें राक्षस तोड़ो शीश उनका उनकी ठुड्ढी कब तक ऐसा दर्द सहोगी कब तक मूक बन रोती रहोगी ©Meera

10 Love

यादें रह जाती हैं उस गुजरे वक्त की और कुछ ज़ख्म जो एक खूबसूरत आदत बन के रह जाते हैं ©Meera

 यादें रह जाती हैं उस गुजरे वक्त की 
और कुछ ज़ख्म जो एक खूबसूरत आदत बन के रह जाते हैं

©Meera

यादें रह जाती हैं उस गुजरे वक्त की और कुछ ज़ख्म जो एक खूबसूरत आदत बन के रह जाते हैं ©Meera

10 Love

तुमसे ज़्यादा तुम्हारी तस्वीरों से साझा करती हूं तुम अपनी यादों में मुझे भुला रहे हो क्या ©Meera

#Quotes  तुमसे ज़्यादा तुम्हारी तस्वीरों से साझा करती हूं 

तुम अपनी यादों में मुझे भुला रहे हो क्या

©Meera

तुमसे ज़्यादा तुम्हारी तस्वीरों से साझा करती हूं तुम अपनी यादों में मुझे भुला रहे हो क्या ©Meera

11 Love

Let's pray for Afghanistan. आज के भागे क्या कल की पीढ़ी को लड़ने का हौसला दे पाएंगे मुश्किल घड़ी है साथियों खाकी की पोशाकों की राह ना तको अपने अंदर के सैनिक को तैयार करो अपने नकाब में सैलाब बांध चलो दुश्मन भी एक इंसान है उनके हथियारों को उनकी बुज्दिली समझो जंग तो इरादों से लड़ी जाती है तुम रसोई खाने की लाल मिर्चियों चाकू उस्तुरे का सहारा लो अपनी पढ़ाई को अपनी मजबूती बनाओ उन्हें मिट्टियों में खाक ना होने दो कठिन वक्त है साथियों आसमान भर की दुआएं करो इतनी करो के खुदा तुम्हारे सिवा कुछ और ना सुन पाए मौत आए भी तो ऐसी के तुम अपनी हर नस्ल की मिसाल बन जाओ अब वक्त है साथियों आज मर मर जियो के कल की सहर हमारे हक की अज़ान लेकर आए वक्त आसान नहीं है तुम भी जिद्दी बन जाओ ©Meera

#prayerhavepower #Afghanistan  Let's pray for Afghanistan. आज के भागे क्या कल की पीढ़ी को लड़ने का हौसला दे पाएंगे 
मुश्किल घड़ी है साथियों 
खाकी की पोशाकों की राह ना तको
अपने अंदर के सैनिक को तैयार करो 
अपने नकाब में सैलाब बांध चलो 
दुश्मन भी एक इंसान है उनके हथियारों को उनकी बुज्दिली समझो 
जंग तो इरादों से लड़ी जाती है 
तुम रसोई खाने की लाल मिर्चियों चाकू उस्तुरे का सहारा लो 
अपनी पढ़ाई को अपनी मजबूती बनाओ उन्हें मिट्टियों में खाक ना होने दो
कठिन वक्त है साथियों 
आसमान भर की दुआएं करो इतनी करो के खुदा तुम्हारे सिवा कुछ और ना सुन पाए 
मौत आए भी तो ऐसी के तुम अपनी हर नस्ल की मिसाल बन जाओ
अब वक्त है साथियों आज मर मर जियो के कल की सहर हमारे हक की अज़ान लेकर आए 
वक्त आसान नहीं है तुम भी जिद्दी बन जाओ

©Meera

ना सहो क्रूरता समाज की तोड़ के नष्ट करो बैड़ियां असहायता की अपनी हिम्मत अपना युद्ध आत्मा डटी रहे सशक्त सी मन में हो चिंगारी फूलन सी ©Meera

#BanditQueen  ना सहो क्रूरता समाज की 
तोड़ के नष्ट करो बैड़ियां असहायता की 
अपनी हिम्मत अपना युद्ध आत्मा डटी रहे सशक्त सी
मन में हो चिंगारी फूलन सी

©Meera
Trending Topic