satyansh gupta

satyansh gupta Lives in Shivpuri, Madhya Pradesh, India

बस तुमसे हैं, इतना कहना !! तेरे संग ही ,मुझको रहना !!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

"कुरूक्षेत्र " कृष्ण -अर्जुन संवाद शंख बज चुका है बिगुल का, अब किस बात कि देरी है !! हे पार्थ अबतो तेरे सामर्थ की , परीक्षा कि घड़ी सुनहरी है!! हे पार्थ दृढ निश्चय कर तुम कुरूक्षेत्र मै अधर्मियो का वध करो!! धर्म रक्षार्थ तुम कुरूक्षेत्र मै, गांडीव प्रलय करो!!! ©satyansh gupta

#पौराणिककथा #Journey  "कुरूक्षेत्र "
कृष्ण -अर्जुन संवाद

शंख बज चुका है बिगुल का, 
अब किस बात कि देरी है !!
हे पार्थ 
अबतो तेरे सामर्थ की ,
परीक्षा कि घड़ी सुनहरी है!! 
हे पार्थ 
दृढ निश्चय कर तुम कुरूक्षेत्र मै  
अधर्मियो का वध करो!! 
धर्म रक्षार्थ तुम कुरूक्षेत्र मै, 
गांडीव  प्रलय करो!!!

©satyansh gupta

कुरूक्षेत्र #Journey

1 Love

#IshqUnlimited
#mohabbatein

#mohabbatein

569 View

एक शख्स का दीदर, मुझे इतना पाबन्द कर जायेगा, मैने सोचा ना था!! उसका एक नज़र का देखना, मुझे उम्र भर कि कैद दे जायेगा, मैने सोचा ना था!! ©satyansh gupta

#standAlone  एक शख्स का दीदर, 
मुझे इतना पाबन्द कर जायेगा, 
मैने सोचा ना था!!

उसका एक नज़र का देखना, 
मुझे उम्र भर कि कैद दे जायेगा, 
मैने सोचा ना था!!

©satyansh gupta

#standAlone

15 Love

तुम बिन अधूरी सी हैं, ये जिंदगी , अधूरा सा हैं , मेरा हर अहसास!! जो कह ना सका, तुमसे कभी, वो अधूरा सा हैं , मेरा हर अल्फ़ाज़ !! ©satyansh gupta

#hangout  तुम बिन अधूरी सी हैं,
ये जिंदगी ,
अधूरा सा हैं ,
मेरा हर अहसास!! 

जो कह ना सका,
 तुमसे कभी, 
वो अधूरा सा हैं ,
मेरा हर अल्फ़ाज़ !!

©satyansh gupta

#hangout

19 Love

उसने हमे मुजरिम मानही लिया था , तो फ़िर हम वकालात क्या करते !! अपनी बेगुनाई की पेशी मैं, फ़िर हम सवालत क्या करते!! ©satyansh gupta

#changetheworld  उसने हमे मुजरिम मानही लिया था ,
तो फ़िर हम वकालात क्या करते !!

अपनी बेगुनाई की पेशी मैं, 
फ़िर हम सवालत क्या करते!!

©satyansh gupta
Trending Topic