Daniyal

Daniyal

To understand story any other language WP 8176840031 follow me & get follow back thanks ☺️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 सुनिए डरता तो मैं भी हूँ .... मैं भी तुम्हें खोना नहीं चाहता क्यूँ कि मैं जानता हूँ जब मोहब्बत का इजहार हो जाए, जब इकरार हो जाए तब उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं, ख्वाहिशें आसमान छूने लगती हैं, जिम्मेदारियां पहाड़़ बन जाती हैं, और अक्सर जब वक्त की कमी हो तब बदगुमानियां सर चढ़ जाती हैं। इसीलिए मैंने तय किया है कि मैं कभी तुम्हें मजबूर नहीं करूँगा ...मैं कभी तुमसे तकाज़ा नहीं करूँगा कि तुम मुझसे मुहब्बत का इजहार करो ..... मगर याद रखना कहीं और दिल लग जाए तो हमें भुला मत देना ..... ।

©Daniyal
 सुनिए.... तुम जानती हो मुझे तुमसे मोहब्बत है, मैं भी जानता हूँ तुम्हें मुझसे मोहब्बत है ...मैं ये भी जानता हूँ तुम्हें मोहब्बत की जरूरत भी है ...मैं ये भी जानता हूँ कि तुम मोहब्बत से डरती हो .... तुम मोहब्बत को खोने से डरती हो इसीलिए मोहब्बत की बात करने से भी बचती हो .... इसीलिए मोहब्बत हो कर भी मोहब्बत के इजहार से डरती हो.....
टू बी कंटीन्यू

©Daniyal
#HindiLover #LoveStory #love❤  जब तुम्हारी याद के ख़ंजर मेरे सीने में चलते हैं तो उसकी तकलीफ़ इतनी शदीद होती है कि छुपाए नहीं छुपती. मेरे चेहरे के तास्सुरात बदल जाते हैं मेरी आंखें मेरे दिल का हाल बयान कर देती हैं. मेरी आवाज़ में एक उदास लहजा घर कर लेता है.

सच है मोहब्बत में नाकामी इंसान को जीते जी मार देती है.

या रब मजनूं के कुनबे पर ख़ास करम कीजीयो!

©Daniyal
 हम अपनी बात करें तो ज़ाहिरी हुस्न सिर्फ चेहरे में देखते हैं रंग और फिगर पे नज़र कम जाती है ।वो भी बहुत बाद में जाती है । चूंकि हुस्न परस्त हूँ तो हसीन चेहरे मुझे अट्रैक्ट भी बहुत करते है मगर असल हुस्न हमारे किरदार में होता है । कुछ लोगों का किरदार, उनका मेयार, उनकी सोच, उनकी बातें उनका फलसफा बहुत ही आला दर्जे का होता है मगर फिर भी बहुत अकेले होते हैं क्यूँ कि रिश्तों का हुस्न आपसी अंडर स्टैंडिंग में होता है ।

©Daniyal
 सुनिए.... ये जो शायर लोग दिल का दर्द दिल का दर्द लिखते कहते हैं न दरअसल वो दिल का दर्द नहीं दिल की भड़ास होती है या यूं कहें कि प्यार का दर्द होता है जिसमें रूह तक बेचैन होती है। पर ये जो दिल का असली दर्द होता है वो ख़ालिस दर्द ही होता है उस दर्द में किसी के मिलने बिछड़ने का एहसास नहीं होता, किसी बेवफा या बावफा को याद करने या महसूस करने का होश नहीं रहता । दिल का ये दर्द ज़रूरी नहीं के सीने पर बाईं तरफ़ ही हो ये दर्द सीने के बीचो बीच भी हो सकता है दाईं तरफ भी हो सकता है । दिल का दर्द पीठ कंधे से लेकर पूरे हाथ तक में हो सकता, इस दर्द के साथ जान तक जा सकती है पर इस दर्द की वजह से जान नहीं जाती यानी ये दर्द उतना तेज़ नहीं होता जितना पथरी अपेंडिक्स वगैरह में होता है।

©Daniyal
 मुझे सोया हुआ समझकर जब प्यार से एक टुक निहारती हो, मेरे छोटे छोटे बालों में अपनी नाजुक उंगलियाँ फसाने की नाकाम कोशिशें करती हो, बेअख्तियार होकर मुझसे लिपट जाती हो, बेसाख्ता चूम लेती हो उस वक्त जी चाहता है झट से आँखें खोल दूँ तुम्हें भींच लूँ, प्यार का जवाब प्यार दूँ मगर मैं ऐसा नहीं करता ताकि तुम शरमा न जाओ और मैं तुम्हारी इस प्यार भरी प्यारी सी चोरी से महरूम न हो जाऊँ ।

©Daniyal
Trending Topic