VISHAL VAIRAJ

VISHAL VAIRAJ

YUVA BIHARI KAVI SIWAN BIHAR

www.instagram.com/2023_vishal_singh/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White यहीं मिले और जुदाई भी हम यहीं चाहते। आगाज भले जैसा अंजाम हम सही चाहते। एक तुम हो जो कहते हो जो होगा देख लेंगे। एक हम है जो कुछ देखना ही नहीं चाहते। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #love_shayari  White यहीं मिले और जुदाई भी हम यहीं चाहते।
आगाज भले जैसा अंजाम हम सही चाहते।
 
एक तुम हो जो कहते हो जो होगा देख लेंगे।
एक हम है जो कुछ देखना ही नहीं चाहते।

©VISHAL VAIRAJ

best shayari by Vishal vairaj #love_shayari #love #vishal_vairaj #vishal_vairaj_shayari #Nojoto

17 Love

White खाली हाथ आए और खाली हाथ जाना है। एक इम्तिहान जिसमें रिजल्ट नहीं आना है। और इश्क बड़े दिलेरी का खेल है जिसमें। दर्द भी झेलना है और आंसू भी छुपाना है। ये अजीब है पतंग का डोर हाथ में है मगर। उसे पाना जैसे तूफान में चराग़ जलाना हैं। हाथ गर काट लू तो शर्त जीत जाऊंगा मैं। मगर शर्त ये है कि हाथों से पांव दबाना है। दुनिया से,आज तक यही सीखा है हमने। मोहब्बत बचे या न बचे,इज्जत बचना है। उसके लिए गजल लिख क्या करोगे विशाल। उसे गजल सुनाना उसके आगे बिन बजाना है। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #love_shayari  White   खाली हाथ आए और खाली हाथ जाना है।
 एक इम्तिहान जिसमें रिजल्ट नहीं आना है।

और इश्क बड़े दिलेरी का खेल है जिसमें।
दर्द भी झेलना है और आंसू भी छुपाना है।

ये अजीब है पतंग का डोर हाथ में है मगर।
उसे पाना जैसे तूफान में चराग़ जलाना हैं।

हाथ गर काट लू तो शर्त जीत जाऊंगा मैं। 
मगर शर्त ये है कि हाथों से पांव दबाना है।

 दुनिया से,आज तक यही सीखा है हमने।
मोहब्बत बचे या न बचे,इज्जत बचना है।

उसके लिए गजल लिख क्या करोगे विशाल।
 उसे गजल सुनाना उसके आगे बिन बजाना है।

©VISHAL VAIRAJ

best shayari by Vishal vairaj ✍️ #Nojoto #Love #vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #love_shayari

13 Love

Unsplash पीपल से बेहतर उसके आँचल का छांव लगता है। मां गर साथ हो तो शहर भी अपना गांव लगता है। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #maa  Unsplash पीपल से बेहतर उसके आँचल का छांव लगता है।
मां गर साथ हो तो शहर भी अपना गांव लगता है।

©VISHAL VAIRAJ

best shayari by Vishal vairaj ✍️ #Nojoto #Love #maa #vishal_vairaj #vishal_vairaj_shayari

9 Love

प्रयास है कि ये बात तुम्हारे भेजे में समा जाए। हीरे की कीमत ही क्या जब उसे अंधा पा जाए। और तुम्हें इतना चाहा था कि क्या कहूं कसम से। यार मै उतना चाह दूं तो मुर्दे में भी जान आ जाए। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #DiyaSalaai  प्रयास है कि ये बात तुम्हारे भेजे में समा जाए।
हीरे की कीमत ही क्या जब उसे अंधा पा जाए।

  और तुम्हें इतना चाहा था कि क्या कहूं कसम से।  
यार मै उतना चाह दूं तो मुर्दे में भी जान आ जाए।

©VISHAL VAIRAJ

White कुदरत का बनाया इस अजीब कमाल को देख। रोशनी देते हुए रोती मोमबत्ती की हाल को देख। और मतलबी दुनिया के रिश्तों से संभल जा तू। जिसे यारो ने ही मार दिया उस विशाल को देख। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #Sad_shayri  White   कुदरत का बनाया इस अजीब कमाल को देख।
  रोशनी देते हुए रोती मोमबत्ती की हाल को देख।

और मतलबी दुनिया के रिश्तों से संभल जा तू।
 जिसे यारो ने ही मार दिया उस विशाल को देख।

©VISHAL VAIRAJ

White आओ सुनो कहानी एक ऐसे प्यार की। जिंदगी बदल दी जिसने मेरी यार की। और म्यान देखकर वो बस खुश रह गई। चमक नहीं देखा उसने शाही तलवार की। जिसे मिट्टी से तराश कर बना दिया प्याला। वो प्यास नहीं मिटा सका एक कुम्हार की। बुजदिल ही सही पर उसे साथ मिला होता। वो जंग लड़ जाता किसी से आर पार की। घर वालों के खौफ से डरते है यहां सब। बहरे है जो सुनते नहीं चीखे दिलदार की। उस भीड़ में खड़े थे कुछ मजबूर ऐ जनाब। जिन्हें पसंद नहीं थी कभी चीजें बाजार की। हथेली पर लिए घूमते है दिल जब ये लोग। सोचते नहीं है तब क्यों अपने घर द्वार की। यही सोच कर तुम भी अब छोड़ दो विशाल। ज्यादा देर तक रखते नहीं चीजें उधार की। ©VISHAL VAIRAJ

#vishal_vairaj_shayari #vishal_vairaj #Sad_Status #SAD  White आओ सुनो कहानी एक ऐसे प्यार की।
जिंदगी बदल दी जिसने मेरी यार की।

और म्यान देखकर वो बस खुश रह गई।
चमक नहीं देखा उसने शाही तलवार की।

जिसे मिट्टी से तराश कर बना दिया प्याला।
वो प्यास नहीं मिटा सका एक कुम्हार की।

बुजदिल ही सही पर उसे साथ मिला होता।
वो जंग लड़ जाता किसी से आर पार की।

घर वालों के खौफ से डरते है यहां सब।
बहरे है जो सुनते नहीं चीखे दिलदार की।

उस भीड़ में खड़े थे कुछ मजबूर ऐ जनाब।
जिन्हें पसंद नहीं थी कभी चीजें बाजार की।

हथेली पर लिए घूमते है दिल जब ये लोग।
सोचते नहीं है तब क्यों अपने घर द्वार की।

यही सोच कर तुम भी अब छोड़ दो विशाल।
ज्यादा देर तक रखते नहीं चीजें उधार की।

©VISHAL VAIRAJ

best shayari by Vishal vairaj ✍️ #Sad_Status #Nojoto #vishal_vairaj #vishal_vairaj_shayari #Love #SAD

11 Love

Trending Topic