White आओ सुनो कहानी एक ऐसे प्यार की।
जिंदगी बदल दी जिसने मेरी यार की।
और म्यान देखकर वो बस खुश रह गई।
चमक नहीं देखा उसने शाही तलवार की।
जिसे मिट्टी से तराश कर बना दिया प्याला।
वो प्यास नहीं मिटा सका एक कुम्हार की।
बुजदिल ही सही पर उसे साथ मिला होता।
वो जंग लड़ जाता किसी से आर पार की।
घर वालों के खौफ से डरते है यहां सब।
बहरे है जो सुनते नहीं चीखे दिलदार की।
उस भीड़ में खड़े थे कुछ मजबूर ऐ जनाब।
जिन्हें पसंद नहीं थी कभी चीजें बाजार की।
हथेली पर लिए घूमते है दिल जब ये लोग।
सोचते नहीं है तब क्यों अपने घर द्वार की।
यही सोच कर तुम भी अब छोड़ दो विशाल।
ज्यादा देर तक रखते नहीं चीजें उधार की।
©VISHAL VAIRAJ
best shayari by Vishal vairaj ✍️
#Sad_Status #Nojoto #vishal_vairaj #vishal_vairaj_shayari #Love #SAD