राहुल जाटू

राहुल जाटू Lives in Nangal Chaudhary, Haryana, India

कतई मासूम टाबर

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash यार मेरे अमन, तू यारों का यार था कैसे हो वो बयां,जो अपने दरमिया प्यार था कैसे भुला जाएगा भला?वो रोज शाम तेरा मिलना कैसे भुला जाएगा भला?मेरे गुस्सा होने पे, तेरे लबों का खिलना अब मैं किसे? और बेटे! कह कर बुलाऊंगा अब मैं किसे? दिन भर का राग सुनाऊंगा इक तू ही तो था, जो मेरी ख़ामोशी को भी सुनता था इक तू ही तो था,जो मेरे सही- गलत के फैसले चुनता था तू कहने को दोस्त था मगर मेरे भाई से कम थोड़ी ना था यार याराना अपना, ज़माने से छुपा थोड़ी ना था तुझे ले कर बनाया था जो ख्वाबों का शहर,,वो चकना चूर हो गया यार क्यों तू मुझ से? इतना दूर हो गया जाटू की टूटी उम्मीदों का एक तू ही तो आधार था यार मेरे अमन, तू यारों का यार था ©राहुल जाटू

#leafbook  Unsplash यार मेरे अमन, तू यारों का यार था
कैसे हो वो बयां,जो अपने दरमिया प्यार था

कैसे भुला जाएगा भला?वो रोज शाम तेरा मिलना
कैसे भुला जाएगा भला?मेरे गुस्सा होने पे, तेरे लबों का खिलना

अब मैं किसे? और बेटे! कह कर बुलाऊंगा
अब मैं किसे? दिन भर का राग सुनाऊंगा

इक तू ही तो था, जो मेरी ख़ामोशी को भी सुनता था
इक तू ही तो था,जो मेरे सही- गलत के फैसले चुनता था

तू कहने को दोस्त था मगर मेरे भाई से कम थोड़ी ना था
यार याराना अपना, ज़माने से छुपा थोड़ी ना था

तुझे ले कर बनाया था जो ख्वाबों का शहर,,वो चकना चूर हो गया
यार क्यों तू मुझ से? इतना दूर हो गया

जाटू की टूटी उम्मीदों का एक तू ही तो आधार था
यार मेरे अमन, तू यारों का यार था

©राहुल जाटू

#leafbook

9 Love

Unsplash ये भीगे भीगे नैना चाहते हैं कुछ कहना मग़र हर कोई सुन सके ना ऐसी बोली बोले हैं नैना ये भीगे भीगे नैना ©राहुल जाटू

#library  Unsplash ये भीगे भीगे नैना 
चाहते हैं कुछ कहना

मग़र हर कोई सुन सके ना
ऐसी बोली बोले हैं नैना

ये भीगे भीगे नैना

©राहुल जाटू

#library

10 Love

White कभी थूकते हैं खून कभी गटक जाते है जिन हालातों से गुजर रहे है हम अकसर ऐसे हालातों में, लोग मर जाते हैं ©राहुल जाटू

#love_shayari  White कभी थूकते हैं खून
कभी गटक जाते है
जिन हालातों से गुजर रहे है हम
अकसर ऐसे हालातों में, लोग मर जाते हैं

©राहुल जाटू

#love_shayari

16 Love

White लबों से निकलती नहीं आह!! मगर दिल दिन-रात कराहाता हैं जैसे तैसे आ जाती देर रात नींद मगर फिर से ये संवेरा हो जाता है और ये सिलसिला यूंही चलता जाता है ©राहुल जाटू

#good_night  White लबों से निकलती नहीं आह!!
मगर दिल दिन-रात कराहाता हैं 

जैसे तैसे आ जाती देर रात नींद मगर
फिर से ये संवेरा हो जाता है


और ये सिलसिला यूंही चलता जाता है

©राहुल जाटू

#good_night

11 Love

#poetryunplugged

White सोच रहा हूं आज चांद से बतलाऊं मैं हाल- ए- दिल अपना उस को सारा सुनाऊं मैं संवरे तो हो ही जाएगी जिंदगी फिर बेजार क्यों ना आज, रात को सजाऊं मैं कल संवरे जब गाना ही गम ए राग जिंदगी का तो क्यों ना रात सारी,गीत खुशी के गाऊँ मैं सोच रहा हूं आज चांद से बतलाऊं मैं ©राहुल जाटू

#sunset_time  White सोच रहा हूं आज चांद से बतलाऊं मैं 
हाल- ए- दिल अपना उस को सारा सुनाऊं मैं
संवरे तो हो ही जाएगी जिंदगी फिर बेजार 
क्यों ना आज, रात को सजाऊं मैं 


कल संवरे जब गाना ही गम ए राग जिंदगी का
तो क्यों ना रात सारी,गीत खुशी के गाऊँ मैं  

सोच रहा हूं आज चांद से बतलाऊं मैं

©राहुल जाटू

#sunset_time

13 Love

Trending Topic