ekbarfir_official

ekbarfir_official

फिलहाल बस एक आवाज पहचान बन जाऊंगा तो जान भी जाओगे.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुझ से मिलों मुझ से मेरी बात करो दरकिनार कर दो सुविधाओं को असल में मैं क्या हूं इस पर कुछ बात कहो क्या मिल सकता हैं मुझसे इस नफा नुकसान को रहने दो मिलों कभी भीतर से ऊपरी परत कभी रहने भी दो कभी खुद से मिलों फ़िर मुझ से मेरी बात करो।। मेरी कलम एकबारफिर से ©ekbarfir_official

#मोटिवेशनल #love_shayari  White मुझ से मिलों 
मुझ से मेरी बात करो 

दरकिनार कर दो सुविधाओं को 
असल में मैं क्या हूं 
इस पर कुछ बात कहो
 
क्या मिल सकता हैं मुझसे 
इस नफा नुकसान को रहने दो 

मिलों कभी भीतर से 
ऊपरी परत कभी रहने भी दो 

कभी खुद से मिलों 
फ़िर मुझ से मेरी बात करो।।

मेरी कलम एकबारफिर से

©ekbarfir_official

#love_shayari मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क सायरी मोटिवेशन 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

15 Love

#शायरी #Dhokha #riayaz #Truth #gulab #sayri  खिले हुये गुलाब थे 
कांटे धुन्ध में छुपे हुए 

कांटे ही कांटे थे 
पत्तियो में ढके हुए 

झर गए जो सूख कर ख्वाब 
रह गए कांटे बिछे हुए

©ekbarfir_official
#जानकारी #WoRasta

#WoRasta

99 View

#ज़िन्दगी #onenight #true  कैसी उलझी लकीरे थी कैसी उलझी तकदीरें थी 
न किसी को ख़बर थी की बन्द आंखों मे कैद कितनी बैचैनी थीं
 खामोश जुबा थी मगर शोर से भरी थी 
कैसा अकेलापन था
 मगर शब्दों से घिरा अकेला मैं था 
कहा कहा मैं कदम बढ़ता खुद के सहारे के लिए 
कभी कदम लड़खड़ाता कभी मैं लड़खड़ाता 
कैसी निगाहें बन चुकी थी
 शक की कभी मैं खुद को छुपाता कभी खुद को बताता 
कैसी कभी कभी होती बेबस राते थी
 अकेली थी फिर भी मगर शोर से भरी थी 
कैसी उलझी लकीरें थी कैसी उलझी तकदीरें थी।

©ekbarfir_official

#onenight #Love #true

81 View

#शायरी #Yaari  बहुत शिकायतें हैं तुमसे कहने को 
सोचता हूँ मिलों तो कहूँगा 
पर जानता हूँ तुमको देख कर 
क्या कहना हैं याद भी नहीं कर सकूँगा 
ये जो बैचेनी,बौखलाहट है भीतर मेरे 
देखूँगा तुम्हें तो सब सह लूँगा

©ekbarfir_official

#Yaari

99 View

#ज़िन्दगी #Real #re  भ्रम मात्र ही हैं कि अमुक इच्छा को पूर्ण करके मन को शांत कर सकते है जबकि मन भीतर ही भीतर एक और षड्‌यंत्र बुन चुका होता हैं।

©ekbarfir_official

#Real#re

90 View

Trending Topic