White जब भी फैसला कर ,यह ख़्याल रख..!
तेरा भी फ़ैसला होगा ,यह ध्यान रख !!
ना सबूत चाहिए , न गवाह कोई..!
बचना है ग़र जो, तो ईमान रख.!!
बेगुनाह मजबूर को , ना सता कभी..!
रखना है तो, इतनी इंसानियत रख..!!
पसीना सूखने से पहले, मजदूर की तु ..!
हो सके तो हाथ में उनके, मजदूरी रख..!!
तेरे नेवालों में हिस्सा , उन पसीने का भी है ..!
रख सको तो, उनका हिस्सा रख..!!
जब भी फैसला कर , यह ख़्याल रख..!
तेरा भी फ़ैसला होगा , यह ध्यान रख..!!
अनवर हुसैन अणु भागलपुरी
©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here