White अमृत वेला सच नाओ वडीआई विचार।।
अर्थ: - अमृत वेला कब होता है जब उस परमात्म ऊर्जा से जुड़ने वाली ध्यान की सच्ची विधि यानी गुर मतलब ध्यान की कला जिससे निराकार प्रकाश को देखा जा सकता, साधु जनों द्वारा ऐसी कला नाम ध्याने की, दी जाती है व उस मालिक के गुणों का वर्णन साधु जन करते! वही समय, (जिस समय यह नाम ध्यान करने की कला साधु जनों द्वारा सिखाई जाती है) व वेला अमृत वेला होता है मन के लिए।। तन के लिए तोह सुबह पांच साढ़े पांच का समय अमृत वेला है पर मन के लिए तोह साधु जनों द्वारा बखान किया नाम ध्याने की कला का वेला ही अमृत वेला है और जब उस मालिक के गुणों की व नाम की विचार होती वह वेला अमृत वेला है।।
©Biikrmjet Sing
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here