Nojoto Creator Academy

Nojoto Creator Academy

Official handle of Nojoto' creator academy. Learn basics of doing live shows.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव  निगाहों में तुम बसी हो,
 इसमें कोई शक नहीं ,
बेहद खूबसूरत हो तुम, प्रिये,
 मेरी जिंदगी हो तुम 
मेरी बंदगी हो तुम ,
जो दिल धड़कता है तेरे लिए,
 उस दिल ने कहा आज मुझसे ,
मेरी आशिकी हो तुम।

©Nojoto Creator Academy

Aashiqui

121 View

#लव  जिस कदर आपने मुस्कुराकर हमें देखा,
 उसी वक्त हमारे दिलों दिमाग में ,
आपका चेहरा छाह गया।
 हमारी गुस्ताखी के लिए ,
हमें माफ कीजिएगा,
 लेकिन हमें आपसे ,
खुद से ज्यादा प्यार हों गया।

©Nojoto Creator Academy

पहला प्यार

82 View

#शायरी  अगर ए श्याम 1990 की तरह होती,
 तो आज की जिंदगी,
 कितनी खूबसूरत होती है।
 बस यादें उन दिनों की,
जो कभी भुलाए नहीं भूलती।
लाना चाहता हूं जिंदगी में ,
वह शाम फिर से, 
पर क्या करें यार, 
आज के लोगों को, 
इंसानों से ज्यादा, 
मशीनों और टेक्नोलॉजी से प्यार है।

©Nojoto Creator Academy

90 के दौर की शाम

102 View

#शायरी  तुम जहां भी जाओ खुश रहना ,
यही दुआ करते हैं खुदा से,
 हमें भूल मत जाना ,
यही उम्मीद करते हैं। आपसे ,
जमाना बदल रहा है ।आप ना बदल जाना,
 हमारे आशिकी का ,ये सफर हर रोज याद करते रहना।

©Sarang Thakarr

तुम जहां भी जाओ खुश रहना , यही दुआ करते हैं खुदा से, हमें भूल मत जाना , यही उम्मीद करते हैं। आपसे , जमाना बदल रहा है ।आप ना बदल जाना, हमारे आशिकी का ,ये सफर हर रोज याद करते रहना। ©Sarang Thakarr

212 View

#WritersMotive #लव
#कविता #Flute  दिल की बात माता-पिता के नाम ना खुद को मुस्लिम बोलेंगे और ना ही खुद को हिंदू बोलेंगे ना कोई धर्म बदलेंगे ना सच्ची इंसानियत छोड़ेंगे इस पूरी दुनिया के धर्म कर्म और ग्रंथों का इतिहास क्यों ना बदल जाए हम अपने माता पिता को ही जिंदगी भर अपना सच्चा भगवान बोलेंगे अपना सच्चा भगवान बोलेंगे

#Flute

102 View

Trending Topic