रामनवमी का पर्व इसलिए मनाया गया कि इसके निमित्त हम कुछ संयम का पालन करें, और रामायण पढ़कर कुछ सीखें। देहधारी मनुष्य परमेश्वर को दूसरे तरीके से नही पहचान सकता।
वे राम तो अजन्मा हैं। वे सृष्टि को पैदा करने वाले हैं, संसार के स्वामी हैं। इसलिए हम जिन राम का स्मरण करना चाहते हैं वे राम हमारी कल्पना के राम हैं, दूसरे की कल्पना के राम नही........
जो हमारे हृदय में बसते वे राम देहधारी हो ही नही सकते, या किसी साल के चैत्र की नवमी को उनका जन्म हुआ ही नही होगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मेरा राम मुझे ही तरेगा, आपको नही और आपका राम आपको तरेगा, मुझे नही।
खेर, आप सभी फेसबुक सदस्य को रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनयें।। भगवान राम आप सबको सुख शांति शिक्षा स्मृति प्रदान करे।।।।।।
#RamNavami2022 #RamNavami
#r_k_prasad
copyright © Rk iccha
©R K iccha
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here