Kalpana_Shukla_UP_74

Kalpana_Shukla_UP_74

यह एक फैन पेज है यहां आप लव शायरी पॉटरी पढ़ने या वीडियो देखने के लिए फॉलो कर सकते हैं

https://instagram.com/kalpana_shukla_up_74?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #kalpanashukla  किन्हें पसंद आती है ये बेबाक औरते ।
जिन्हे जनून है अपनी मर्जी से जिंदगी जीने का।
जिनके लिए किसी की राय कोई तवज्जो नही रखती। ।
जिनमे हिम्मत है घूरती नजरो में नजरे मिलाने कि।
भीड़ में भी  बेधड़क हो कर चलती है
तानों तक की परवाह नही करती।
जिन्हे पसंद नही घुट घुट कर रहना।
आंसुओ को छोड़ मुस्कुरहाट पहने रखती है 
जो बुरी ना हो कर भी।
अच्छे होने का नाटक नही करती।
 जो सहती नही समाज के ठेकदारों की धौंस। 
 हर सवाल के बदले  जवाब तैयार रखती है 
जिनके लिए जिंदगी का मतलब।
सहना नही खुल कर जीना।
जिन्हे पसंद है अपने  दम पर आगे बढ़ना।

©Kalpana_Shukla_UP_74

Potery#TechnologyDay #kalpanashukla

10,662 View

#शायरी #kalpanashukla  👉वो जो सर झुकाए बैठे हैं, हमरा दिल♥️ चुराए बैठे हैं, हमने कहा हमरा दिल💞 लौटा दो, वो बोली–हम तो हाथो में मेहंदी लगाए बैठे हैं.........!💔

©Kalpana_Shukla_UP_74

शायरी#TechnologyDay #kalpanashukla

10,876 View

#Kalpanashukla74  "जिंदगियां हम सभी की सूनी हैं ll
 इसीलिये आंखें बहुत बातूनी हैं ll

 बारिश का मौसम आता है, 
 यादों की हवाएँ मानसूनी हैं ll

 आवाज तक नहीं निकली, 
 चोटें इस कदर अंदरूनी हैं ll

 लोग खूबसूरती पर मरते हैं, 
 आखें अपराधी हैं, खूनी हैं ll  

 सुकून की‌ अदालत में,  
 ख्वाहिशें गैर कानूनी हैं ll"

©Kalpana_Shukla_UP_74

Potery#RABINDRANATHTAGORE #Kalpanashukla74

10,272 View

#विचार #kalpanashukla  आज बहोत दिनों बाद कोशिश की है । 🙈🙈
ज्यादा तारीफ भी मत करना बस मेरी कला को 100, मे  से  1000, अंक देकर मेरा हौसला बढ़ायें😎😎😎

©Kalpana_Shukla_UP_74

Jok#mohabbat #kalpanashukla

10,580 View

"हाथ धोकर ख्वाहिशों के पीछे पड़े हुए हैं ll आजकल हम सुकून के आगे खड़े हुए हैं ll" सिर्फ मैं सही हूँ, बाकी सब गलत हैं, इसी बात को लेकर के झगड़े हुए हैं ll सुंदरता के पीछे भाग रहे हैं, आंखों का हाथ पकड़े हुऐ हैं ll चंचल कम, चालाक अधिक हैं, बच्चे समय से पहले बडे हुए हैं ll आबरू ढकी रहती थी कपडों से, आज चिथड़े-चिथड़े कपड़े हुए हैं ll चुभता तो है, मगर कीमती है, सच में हीरे मोती जडे हुए हैं ll" ©Kalpana_Shukla_UP_74

#कविता #kalpanashukla #pod  "हाथ धोकर ख्वाहिशों के पीछे पड़े हुए हैं ll
 आजकल हम सुकून के आगे खड़े हुए हैं ll"

 सिर्फ मैं सही हूँ, बाकी सब गलत हैं, 
 इसी बात को लेकर के झगड़े हुए हैं ll

 सुंदरता के पीछे भाग रहे हैं, 
 आंखों का हाथ पकड़े हुऐ हैं ll

 चंचल कम, चालाक अधिक हैं, 
 बच्चे समय से पहले बडे हुए हैं ll

 आबरू ढकी रहती थी कपडों से, 
 आज चिथड़े-चिथड़े कपड़े हुए हैं ll

 चुभता तो है, मगर कीमती है,  
 सच में हीरे मोती जडे हुए हैं ll"

©Kalpana_Shukla_UP_74

Potery #pod #kalpanashukla

15 Love

#विचार #kalpanashukla  मुझे  शिक़ायत  इन  फूलों  से  है!

खुशबुओं से कोई अलगाव नहीं है!!

©Kalpana_Shukla_UP_74

विचार#tigershroff #kalpanashukla

3,727 View

Trending Topic