Anuj thakur

Anuj thakur "बेख़बर"

जा...तुझे माफ किया!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा! तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!! 😔❤️ ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा!
तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा
मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का
नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा
कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने
कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा
मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना
मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा
मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर
अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा
मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की
मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा
खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने 
जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!!
😔❤️

©Anuj thakur "बेख़बर"

White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा! तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!! 😔❤️ ©Anuj thakur "बेख़बर"

14 Love

प्यार, दर्द और ख्वाहिशों में गुजरी हैं कई उम्रें ! बस यूं ही नहीं बेखबर उम्रदराज हो गया !! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  प्यार, दर्द और ख्वाहिशों में गुजरी हैं कई उम्रें !
बस यूं ही नहीं बेखबर उम्रदराज हो गया !!

©Anuj thakur "बेख़बर"

उम्र

13 Love

White अगस्त के दिन गम ओ गश्त में गुजरे हमारे! ये सितम्बर का सितम न जाने कैसे कटेगा۔۔۔!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White अगस्त के दिन गम ओ गश्त में गुजरे हमारे!
ये सितम्बर का सितम न जाने कैसे कटेगा۔۔۔!!

©Anuj thakur "बेख़बर"

सितम्बर

12 Love

White मैं वो रहा ही नहीं जो हुआ करता था! शब्दों से धडकनों को छुआ करता था! मुद्दतों बाद मिली थी मुंह मांगी मुराद फिर भी उतना खुश नहीं जितना हुआ करता था!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White मैं वो रहा ही नहीं जो हुआ करता था!
शब्दों से धडकनों को छुआ करता था!
मुद्दतों बाद मिली थी मुंह मांगी मुराद फिर भी 
 उतना खुश नहीं जितना हुआ करता था!!

©Anuj thakur "बेख़बर"

White मैं वो रहा ही नहीं जो हुआ करता था! शब्दों से धडकनों को छुआ करता था! मुद्दतों बाद मिली थी मुंह मांगी मुराद फिर भी उतना खुश नहीं जितना हुआ करता था!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

11 Love

White अभी तो बस मुहब्बत से रूबरू कराया है तुम्हें मैने ! ताकत से वाकिफ तब कराएंगे जब बात सम्मान की होगी!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White अभी तो बस मुहब्बत से रूबरू कराया है तुम्हें मैने !
ताकत से वाकिफ तब कराएंगे 
जब बात सम्मान की होगी!!

©Anuj thakur "बेख़बर"

सब्र

10 Love

Black मुझको मालूम है किस को क्या चाहिए था! उसको दौलत, शोहरत और बदन चाहिए था गांव में कई एकड़ रकबे की जमीन थी मेरे पास और मुझे रहने को सिर्फ उसका दिल चाहिए था!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  Black मुझको मालूम है किस को क्या चाहिए था!
उसको दौलत, शोहरत और बदन चाहिए था
गांव में कई एकड़ रकबे की जमीन थी मेरे पास
और मुझे रहने को सिर्फ उसका दिल चाहिए था!!

©Anuj thakur "बेख़बर"

जमीन

13 Love

Trending Topic