Anuj thakur

Anuj thakur "बेख़बर"

जा...तुझे माफ किया!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मैं उम्र भर तेरा मन बहला सकता हूं मगर बस मुझे फुर्सत का खिलौना न बना !! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White मैं उम्र भर तेरा मन बहला सकता हूं मगर
बस मुझे फुर्सत का खिलौना न बना !!

©Anuj thakur "बेख़बर"

खिलौना

11 Love

White बहुत फर्क होता है जरूरी और जरूरत में कभी कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं जरूरी नहीं। ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White बहुत फर्क होता है जरूरी और जरूरत में 
कभी कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं जरूरी नहीं।

©Anuj thakur "बेख़बर"

जरूरत

11 Love

White दुनिया में रंजिशो का मौसम बदलना होगा दूसरे को नहीं हमें खुद ही संभलना होगा जंग से नहीं जीत सका दिल कोई किसी का नफरती दौर में मुहब्बत से हल निकलना होगा खुद ही लड़खड़ा कर संभलना पड़ेगा हमें बेखबर हर कदम पर यहां साजिशों का फिसलना होगा मुहब्बत खुद अपनी जगह बना लेगी एक दिन दुनिया में जब भीड़ से आदमी का निकलना होगा ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White दुनिया में रंजिशो का मौसम बदलना होगा
दूसरे को नहीं हमें खुद ही संभलना होगा
जंग से नहीं जीत सका दिल कोई किसी का
नफरती दौर में मुहब्बत से हल निकलना होगा
खुद ही लड़खड़ा कर संभलना पड़ेगा हमें बेखबर
हर कदम पर यहां साजिशों का फिसलना होगा
मुहब्बत खुद अपनी जगह बना लेगी एक दिन
दुनिया में जब भीड़ से आदमी का निकलना होगा

©Anuj thakur "बेख़बर"

संभलना

9 Love

White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा! तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!! 😔❤️ ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा!
तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा
मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का
नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा
कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने
कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा
मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना
मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा
मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर
अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा
मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की
मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा
खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने 
जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!!
😔❤️

©Anuj thakur "बेख़बर"

White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा! तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!! 😔❤️ ©Anuj thakur "बेख़बर"

14 Love

प्यार, दर्द और ख्वाहिशों में गुजरी हैं कई उम्रें ! बस यूं ही नहीं बेखबर उम्रदराज हो गया !! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  प्यार, दर्द और ख्वाहिशों में गुजरी हैं कई उम्रें !
बस यूं ही नहीं बेखबर उम्रदराज हो गया !!

©Anuj thakur "बेख़बर"

उम्र

13 Love

बेहिसाब सुलगकर जी रहा हूं जिंदगी अपनी! अगर मैं मर जाऊं तो मुझे जलाना फिजूल है!! ©Anuj thakur "बेख़बर"

#शायरी  बेहिसाब सुलगकर जी रहा हूं जिंदगी अपनी!
अगर मैं मर जाऊं तो मुझे जलाना फिजूल है!!

©Anuj thakur "बेख़बर"

जलाना

11 Love

Trending Topic