Sign in
Sneha

Sneha

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जिंदगी एक रंगमंच है हर कोई यहां किरदार है कभी हंसी के साये मिलते कभी दर्द भी बेकरार कभी तेज धूप सा जलाये कभी बारिश में भीगाए कभी ख्वाबो के पुल बनाये कभी हकीकत दिखाये कभी सवालो मै उलझाये कभी जवाब भी खुद दे जाए कभी दोड़ में आगे निकले कभी पीछे भी कर जाए फ़िर ये ज़िन्दगी प्यारी है इसकी हर श्याम सुहानी है कुछ भी हो चलते रहना क्योंकि यही इसकी कहानी है ©Sneha

#कविता #Sad_Status  White जिंदगी एक रंगमंच है
हर कोई यहां किरदार है 
कभी हंसी के साये मिलते 
कभी दर्द भी बेकरार  
कभी तेज धूप सा जलाये 
कभी बारिश में भीगाए
कभी ख्वाबो के पुल बनाये 
कभी हकीकत दिखाये 
कभी सवालो मै उलझाये
कभी जवाब भी खुद दे जाए 
कभी दोड़ में आगे निकले
कभी पीछे भी कर जाए 
फ़िर ये ज़िन्दगी प्यारी है
इसकी हर श्याम सुहानी है
कुछ भी हो चलते रहना 
क्योंकि यही इसकी कहानी है

©Sneha

#Sad_Status zindagi pyara rangmanch

9 Love

White ये डिजिटल दुनिया तेज बहुत है पर अहसासो की रफ़्तार पीछे छूट गई ©Sneha

#विचार #Thinking  White  ये डिजिटल दुनिया तेज बहुत है 
पर अहसासो की रफ़्तार पीछे छूट गई

©Sneha

#Thinking thought by sneha

11 Love

White आंसुओं की धार सै पत्थर नहीं पिघलते सिकायतो से मुक्कदर नहीं बदलते जो टूटा है उसे जोड़ना होगा जो छूटा है उसे छोड़ना होगा ये दुनिया बस चलने वालो की है जो रुके वो पिछे रह जाते है जो फ़ेक परेशनिया आगे बढ़ ले अक्सर वो जीत जाते है ©Sneha

#कविता #Thinking #potery  White   आंसुओं की धार सै पत्थर नहीं पिघलते 
सिकायतो से
मुक्कदर नहीं बदलते
जो टूटा है उसे जोड़ना होगा  
जो छूटा है उसे छोड़ना होगा

ये दुनिया बस चलने वालो की है 
जो रुके वो पिछे रह जाते है 
जो फ़ेक  परेशनिया आगे बढ़ ले
अक्सर वो जीत जाते है

©Sneha

#Thinking #potery by sneha

9 Love

Trending Topic