Aahte

Aahte

सर पर उठाया है क्यो आसमा को अगर बढ़ है जाती तेरी धड़कने है.... In instagram - @aahte

  • Latest
  • Popular
  • Video

कल शाम कुछ अलग नज़र आएगी धूप तो होगी पर नज़र नहीं आएगी सिरहाने का आनंद कहीं ज़मीं पे दफ़न हो जाएगा रूह होगी कमरे के भीतर पर असल में बाहर नज़र आएगी ©Aahte

#Thinking #Quotes  कल शाम कुछ अलग नज़र आएगी  
धूप तो होगी पर नज़र नहीं आएगी  
सिरहाने का आनंद कहीं  
ज़मीं पे दफ़न हो जाएगा  
रूह होगी कमरे के भीतर  
पर असल में बाहर नज़र आएगी

©Aahte

#Thinking

17 Love

गर तुम सिर्फ तुम तक, तो कौन है जो मध्य में आ गया? तुम क्यों और कब ठहर गए, तुम्हारा वक़्त कहाँ गया? ©Aahte

#Thinking  गर तुम सिर्फ तुम तक,  
तो कौन है जो मध्य में आ गया?  
तुम क्यों और कब ठहर गए,  
तुम्हारा वक़्त कहाँ गया?

©Aahte

#Thinking

13 Love

कहो कि मैं कब तक तुम्हारे लिए गलियों में इंतज़ार करूँ? हर गुज़रते को एक घर का पता पूछूँ? कब तुम छत पर आकर मुझे एक हंसी का दीदार कराओगी? कब वो दिन होगा जब तुम दरवाजे पर फूल लेने आओगी? कब तक मैं तुम्हारे घर तारीख़ बदलते अखबार फेंकने आऊँगा? कब बजेगा मेरा फोन और मैं गाड़ी लेकर आऊँगा? हम कब तक नज़रों को एक पल के लिए मिला चार दिन के लिए नजरअंदाज़ करेंगे? कहो, हम कब एक-दूसरे को चौराहे पर खड़े हो इज़हार करेंगे? गर मैं थक गया तो? गर तुम ख़फ़ा हो गईं तो? ©Aahte

#SAD  कहो कि मैं कब तक तुम्हारे लिए गलियों में इंतज़ार करूँ?  
हर गुज़रते को एक घर का पता पूछूँ?  
कब तुम छत पर आकर मुझे एक हंसी का दीदार कराओगी?  
कब वो दिन होगा जब तुम दरवाजे पर फूल लेने आओगी?  
कब तक मैं तुम्हारे घर तारीख़ बदलते अखबार फेंकने आऊँगा?  
कब बजेगा मेरा फोन और मैं गाड़ी लेकर आऊँगा?  
हम कब तक नज़रों को एक पल के लिए मिला 
चार दिन के लिए नजरअंदाज़ करेंगे?  
कहो, हम कब एक-दूसरे को 
चौराहे पर खड़े हो इज़हार करेंगे?  

गर मैं थक गया तो?  
गर तुम ख़फ़ा हो गईं तो?

©Aahte

कहो कि मैं कब तक तुम्हारे लिए गलियों में इंतज़ार करूँ? हर गुज़रते को एक घर का पता पूछूँ? कब तुम छत पर आकर मुझे एक हंसी का दीदार कराओगी? कब वो दिन होगा जब तुम दरवाजे पर फूल लेने आओगी? कब तक मैं तुम्हारे घर तारीख़ बदलते अखबार फेंकने आऊँगा? कब बजेगा मेरा फोन और मैं गाड़ी लेकर आऊँगा? हम कब तक नज़रों को एक पल के लिए मिला चार दिन के लिए नजरअंदाज़ करेंगे? कहो, हम कब एक-दूसरे को चौराहे पर खड़े हो इज़हार करेंगे? गर मैं थक गया तो? गर तुम ख़फ़ा हो गईं तो? ©Aahte

11 Love

मैं होश में निकला उसे कहने कि हम एक नहीं हो सकते। उसने बेहोशी में मोहब्बत का इज़हार कर दिया। ©Aahte

#leafbook  मैं होश में निकला उसे कहने कि हम एक नहीं हो सकते।  
उसने बेहोशी में मोहब्बत का इज़हार कर दिया।

©Aahte

#leafbook

17 Love

तुम्हारे कितने अपने है और तुम कितनो के लिए अपने तुम कितनो को समझते हो और कितने तुम्हें है समझते हर दिन इसी बात के साथ सिरहाने में आ जाया करता हु मैं फ़िर से खुद को यही तसल्ली दिलाता हु भूतकाल में लौट चलो ©Aahte

#sad_quotes #SAD  तुम्हारे कितने अपने है और तुम कितनो के लिए अपने
तुम कितनो को समझते हो और कितने तुम्हें है समझते
हर दिन इसी बात के साथ सिरहाने में आ जाया करता हु 
मैं फ़िर से खुद को यही तसल्ली दिलाता हु 
भूतकाल में लौट चलो

©Aahte

#sad_quotes

14 Love

कहाँ संगम है दिल और दिमाग का ? कहाँ उफान् काटती आत्मा है ? कहाँ डुबकी लगाती ख्वाहिश ? कहाँ बहती अपनी कहानी है ???? ©Aahte

#Sad_Status #Quotes  कहाँ संगम है दिल और दिमाग का ? 
कहाँ उफान् काटती आत्मा है ? 
कहाँ डुबकी लगाती ख्वाहिश ? 
कहाँ बहती अपनी कहानी है ????

©Aahte

#Sad_Status

18 Love

Trending Topic