Monika

Monika

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash मैने अक्सर देखा हैं , खूबसूरत हँसी के पीछे का जख्म बहुत गहरा होता है ।। ©Monika

 Unsplash मैने अक्सर देखा हैं , 
खूबसूरत हँसी के पीछे का जख्म बहुत गहरा होता है ।।

©Monika

खूबसूरत हँसी

17 Love

#Chand  बहुत कुछ सिखाता हैं न ये चांद हमें,
हर वक्त एक समान चमकता रहता,
पुरा हो तो भी और जब अधूरा हो तो भी।

©Monika

#Chand ki baatein #

72 View

#FriendshipDay #Quotes  काश की हम फुर्सत भरी लम्हों के साथ मिलते , 

ना तुम मिलते किसी काम की वजह से और न मैं ।

हम मिलते तो सिर्फ मिलने के इरादे से ,

तो सोचो कितना मजा आता ।

©Monika
 इस अधूरे चांद को देखकर ,ये एहसास होता हैं की,

ये जरूरी नहीं की हर खूबसूरत लम्हा पूरा ही हो।

©Monika

khubsurat lamaha

232 View

हमारी जिंदगी ना बिल्कुल इन लहरों की ही तरह हैं, जिसमे कुछ भी स्थाई नहीं है ,आज गम तो कल खुशी हैं । इसलिए हमे ना , इसकी चिंता किए बिना की कल क्या होगा , इसकी भरपूर आनंद लेनी चाहिए । हैं ना.... ©Monika

#Life_experience  हमारी जिंदगी ना बिल्कुल इन लहरों की ही तरह हैं,
जिसमे कुछ भी स्थाई नहीं है ,आज गम तो कल खुशी हैं ।
इसलिए हमे ना , इसकी चिंता किए बिना की कल क्या होगा , 
इसकी भरपूर आनंद लेनी चाहिए ।
हैं ना....

©Monika

इन आखों को उनका दीदार हो , बस इतनी सी ही हसरत है । ©Monika

#night_thoughts  इन आखों को उनका दीदार हो , 
बस इतनी सी ही हसरत है ।

©Monika
Trending Topic