Monika

Monika

  • Latest
  • Popular
  • Video
 Unsplash बीते लम्हे कहां लौट कर आती हैं।
तस्वीरें ही तो हैं वो,एक मात्र पूँजी ,
जो अपने अंदर बहुत सारी यादों को समेटे रखती हैं ।

©Monika

#####

108 View

#Newyear2024  New Year 2024-25 जश्न मनाइए उस बदलाव का जो आपके अंदर हो रहा हैं ,
साल तो बदलते रहेंगे।

©Monika

#Newyear2024-25

90 View

Unsplash बातें तो बहुत हैं मेरे पास तुमसे करने को, लेकिन मैं अक्सर रातों को चांद तारों को तक कर सब्र पा लेती हूँ। दिल तो होता हैं कई बार बेकाबू , पर मैं चांद को तकते हुए इस दिल पर काबू पा लेती हूँ। हैं माना कि आती नहीं अब तुम्हे याद मेरी , पर क्या करूं दिल तो हैं पागल मैं तुम्हे याद कर लेती हूँ।। ©Monika

#लवलाइफ  Unsplash बातें तो बहुत हैं मेरे पास तुमसे करने को,
लेकिन मैं अक्सर रातों को चांद तारों को तक कर सब्र पा लेती हूँ।
दिल तो होता हैं कई बार बेकाबू ,
पर मैं चांद को तकते हुए इस दिल पर काबू पा लेती हूँ।
हैं माना कि आती नहीं अब तुम्हे याद मेरी ,
पर क्या करूं दिल तो हैं पागल मैं तुम्हे याद कर लेती हूँ।।

©Monika

Unsplash मैने अक्सर देखा हैं , खूबसूरत हँसी के पीछे का जख्म बहुत गहरा होता है ।। ©Monika

 Unsplash मैने अक्सर देखा हैं , 
खूबसूरत हँसी के पीछे का जख्म बहुत गहरा होता है ।।

©Monika

खूबसूरत हँसी

17 Love

#अन्दरकाशोर #शायरी  White लोग खिड़की के बाहर इसलिए नहीं देखते कि बाहर क्या चल रहा हैं ।
वो तो सिर्फ भुलाने की कोशिश करते जो उनके अंदर चल रहा हैं।।

©Monika
 White सबकी अपनी एक कहानी हैं ,

कोई बता रहा तो ,कोई छिपा रहा ।

कई निकल पड़े हैं शेरों-शायरी के रास्ते अपनी कहानी बताने के वास्ते,

तो कोई अपनी एक छोटी सी मुस्कान से अपने जख्मों को अंदर ही अंदर दबा रहा ।

सबकी अपनी एक कहानी हैं ,

कोई बता रहा ,तो कोई छिपा रहा ।

©Monika

#Poetry

135 View

Trending Topic