Unsplash बातें तो बहुत हैं मेरे पास तुमसे करने को,
लेकिन मैं अक्सर रातों को चांद तारों को तक कर सब्र पा लेती हूँ।
दिल तो होता हैं कई बार बेकाबू ,
पर मैं चांद को तकते हुए इस दिल पर काबू पा लेती हूँ।
हैं माना कि आती नहीं अब तुम्हे याद मेरी ,
पर क्या करूं दिल तो हैं पागल मैं तुम्हे याद कर लेती हूँ।।
©Monika
#लवलाइफ