Rudra Pratap Pandey

Rudra Pratap Pandey

instagram I'd officialpoem512 rp_12_pandey

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

243 View

 मेरी अक्सर शांत पानियों से बात होती है
लेकीन उसकी गहराइयों से कहां
देखता हूं जी भर के उसे
पर उसके इरादों को कहां
फिर मिला शाम को नदी के पानी से
उसके खौफनाक रूप में सुबह की मासूमियत कहां
और जब दोपहर को मिला गुस्सैल बड़ी
शाम की तरह ठंडापन कहां
सुबह से लेकर शाम तक चंचलता भरी
रात होते ही उसकी दौड़ कहां
बहता चला, चलता ही चला
कहीं शांत रहा, कहीं बहाव तेज रखा, कहीं डर दिखा तो, कहीं  
अमृत की तरह देव वरदान दिखा ⭐

©Rudra Pratap Pandey

मेरी अक्सर शांत पानियों से बात होती है लेकीन उसकी गहराइयों से कहां देखता हूं जी भर के उसे पर उसके इरादों को कहां फिर मिला शाम को नदी के पानी से उसके खौफनाक रूप में सुबह की मासूमियत कहां और जब दोपहर को मिला गुस्सैल बड़ी शाम की तरह ठंडापन कहां सुबह से लेकर शाम तक चंचलता भरी रात होते ही उसकी दौड़ कहां बहता चला, चलता ही चला कहीं शांत रहा, कहीं बहाव तेज रखा, कहीं डर दिखा तो, कहीं अमृत की तरह देव वरदान दिखा ⭐ ©Rudra Pratap Pandey

117 View

 जो अब मन में है वो बताए किसको
जिसे देखा ही नही तो सजाऊं किसको
कुछ खुशियां हैं तो उल्लास दिखाऊं किसको
 गलतियां भी है मेरे अब धोऊं किन किन को
हर एक कहानी मे एक कहानी है
अब उन कहानियों का विस्तार बढ़ाऊं कैसे
इन कहानियों के किरदार भी हैं बड़े
हर किरदार को दिखाऊं कैसे
कहानियों के साथ साथ समय का भी अंत है
अब अंतिम समय मे याद करूं किसको
अब आखिर मे हसाऊं किनको रुलाऊं किनको 🌟

©Rudra Pratap Pandey

जो अब मन में है वो बताए किसको जिसे देखा ही नही तो सजाऊं किसको कुछ खुशियां हैं तो उल्लास दिखाऊं किसको गलतियां भी है मेरे अब धोऊं किन किन को हर एक कहानी मे एक कहानी है अब उन कहानियों का विस्तार बढ़ाऊं कैसे इन कहानियों के किरदार भी हैं बड़े हर किरदार को दिखाऊं कैसे कहानियों के साथ साथ समय का भी अंत है अब अंतिम समय मे याद करूं किसको अब आखिर मे हसाऊं किनको रुलाऊं किनको 🌟 ©Rudra Pratap Pandey

153 View

92 View

#Instagram #nojato #no
#Instagram #Khiladi #nojato #Ya
Trending Topic