Death_Lover

Death_Lover Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

https://youtube.com/channel/UCCneFQAYVG6pDSsxf-iPMMg

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash ज़िन्दगी की तलाश में निकला था, मौत का हर मन्ज़र देखा घर में उजाले के लिए, लाशों से गुज़रता सिर्फ़ एक ही खंज़र देखा थक-हारकर किसी किनारे बैठा, बैठते ही शांत सिर्फ़ समन्दर देखा जो चलते हैं, चल रहे हैं और आगे चलेंगे भी, शान में उनकी सिर्फ़ सिकन्दर देखा ज़िन्दगी की तलाश में निकला था "मक़सूद", मैंने अन्त में सिर्फ़ मौत का ही हर मन्ज़र देखा.... ©Death_Lover

#प्रेम #अनन्त #जीवन #अंत #मौत  Unsplash ज़िन्दगी की तलाश में निकला था, मौत का हर मन्ज़र देखा
घर में उजाले के लिए, लाशों से गुज़रता सिर्फ़ एक ही खंज़र देखा

थक-हारकर किसी किनारे बैठा, बैठते ही शांत सिर्फ़ समन्दर देखा
जो चलते हैं, चल रहे हैं और आगे चलेंगे भी, शान में उनकी सिर्फ़ सिकन्दर देखा

ज़िन्दगी की तलाश में निकला था "मक़सूद", मैंने अन्त में सिर्फ़ मौत का ही हर मन्ज़र देखा....

©Death_Lover
#ज़िन्दगी #प्रेम #शायरी #जीवन #love_shayari #Death_Lover  White ए ज़िन्दगी मौत से कह दो न, कि अब आ भी जाए
न जाने कबसे इंतज़ार करते-करते, अब ये वक़्त भी बदलने लगा है

©Death_Lover
#आज़दमहोत्सव #happy_independence_day #मेरा_देश #प्रेम #आज़ादी #देश  White आज़दमहोत्सव में आज़ादी से फ़रियाद हुई,
क्यों ना मेरे देश की मिट्टी पहले सी आबाद हुई
हाँ, ख़ुश तो मैं भी हूँ इस आज़ादी के महोत्सव से
फिर भी न जाने क्यों बातों के आगे की ना कोई बात हुई॥

आज़दमहोत्सव में आज़ादी से फ़रियाद हुई,
क्यों ना मेरे देश की मिट्टी पहले सी आबाद हुई...

🇮🇳सभी को इस बार भी आज़दमहोत्सव की हार्दिक बधाई🇮🇳
💐जय हिंद-जय भारत💐

©Death_Lover
#सम्भोग #प्रेम #जीवन #love_shayari #झूठ  White सुनते हो "हिमांश" ज़िन्दगी से इतने झूठ बोले हैं,
अगर मौत का भी झूठ बोल दूँ, तो कोई झूठ न होगा॥

©Death_Lover
#यथार्थ #प्रेम #प्यार #जीवन #अन्त #ग़लती  White अधूरे सपने रह जाने के बाद कुछ पूरा न हो,
 तो क्या ग़लत है
चले साथ अपने ही न रहा कोई साथ हमारे,
तो क्या ग़लत है
प्रेम हो जाने के बाद प्रेममय में ही हो जाना,
तो क्या ग़लत है
किसी दौड़ का हिस्सा न होकर अकेले चलते चलना,
तो क्या ग़लत है
आसमां में न है अभी आफ़ताब फ़िर चाँद का रह जाना,
 तो क्या ग़लत है
अगर हो अपनी ही बर्बादी का मन्ज़र सिर्फ़ देखते ही रह जाना,
तो आख़िर "हिमांश" इसमें क्या ग़लत है

©Death_Lover
#यथार्थ #प्रेम #जीवन #milan_night #ग़लत  White किसी ख़्याल में उलझे-उलझे जो गुज़र जाए रात,
क्या ग़लत है
न हो कोई मंज़िल फिर भी किसी सफ़र की तलाश,
क्या ग़लत है
कहीं न हो चाहत तो किसी चाहत पर मर जाना,
क्या गलत है
जब न दे सके कोई किसी हालात में साथ तुम्हारा,
क्या गलत है
जो छूटे जाए हर एक बात मन से तुम्हारे पलभर के लिए,
क्या ग़लत है
न हो साथ जब चलना हो थामे हरवक़्त ख़ुद का हाथ,
क्या गलत है
क्या हो जब बेबस हो हालात फिर न हो चलना किसी के साथ,
तो बताओ क्या ग़लत है

©Death_Lover
Trending Topic