Gunjan Agarwal

Gunjan Agarwal

विस्तृत हूँ मैं नभ के जैसी, नभ को छूना पर बाकी है। काव्यसाधना की मैं प्यासी, काव्य कलम मेरी साकी है। मैं उड़ेल दूँ भाव सभी अरु, काव्य पियाला छलका जाऊँ। पीते पीते होश न खोना, सत्य अगर मैं दिखला पाऊँ। छ्न्द बहर अरकान सभी ये, रखती हूँ अपने तरकश में। किन्तु नही मैं रह पाती हूँ, सृजन करे कुछ अपने वश में। शब्द साधना कर लेखन में, बात हृदय की कह जाती हूँ। काव्य सहोदर काव्य मित्र है, अतः कवित्त दोहराती हूँ। ...... *अनहद गुंजन*

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Motivational #राम #Ayodhya #Ram

जय श्री राम 🚩🚩 #Ayodhya #राम #Ram

99 View

#निंदक_नियरे_राखिए #मुक्तक #ArabianNight  #मुक्तक

निंदकों  को  पास रखना भी  कभी भूलो नही।
स्वस्थ  हो आलोचना  तो क्रोध  में  झूलो  नही।
सत्य  को स्वीकार कर कुंदन करो किरदार को,
हो  कभी  मिथ्या  प्रशंसा  तो कभी फूलो नहीं।

गुंजन अगवाल 'अनहद'

©Gunjan Agarwal
#दुश्वार #शायरी #मिलना #शक्ति #saath  दुश्वार नही आपका मिलना तो सहल है ।
बैठे है तभी से तेरे दीदार के पीछे ।

©Gunjan Agarwal

#कुंडलियाँ_छ्न्द बदला बाना जब कभी,ऋतु का देखा रूप। आपस में लड़ने लगीं, छांव और ये धूप। छांव और ये धूप, धूप ने आंख दिखायी। सुनकर के कुहराम, हवा भी दौड़ी आयी। मटमैली ये छांव, धूप दे "अनहद' ताना। ऋतु ने झट से किन्तु,आदतन बदला बाना। ©Gunjan Agarwal

#कुंडलियाँ_छ्न्द #coldmornings #coldnights #coldwinter #weather  #कुंडलियाँ_छ्न्द

बदला बाना जब कभी,ऋतु का देखा रूप।
आपस  में  लड़ने लगीं, छांव  और  ये धूप।
छांव  और ये  धूप,  धूप ने आंख  दिखायी।
सुनकर  के  कुहराम, हवा भी दौड़ी आयी।
मटमैली   ये   छांव, धूप  दे "अनहद' ताना।
ऋतु ने झट से किन्तु,आदतन बदला बाना।

©Gunjan Agarwal
#दो_पंक्ति_दिल_की #सुबह #myhappiness #weather #doha  छिटकी है जब सूर्य ने, किरनें चारों ओर। 
नव उमंग ले आ गई, नवजीवन की भोर।

©Gunjan Agarwal
#श्रीराम #ShubhDeepawali #राम #Ram  जीवन में जो आएं  विपदा, विपदाओं में खप लेंगे । 
कुंदन होने की खातिर हम थोड़ा थोड़ा तप लेंगे ।
एक कहीं भीतर अनहद के  कोई सीता रहती है,
राम तुम्हें पाने की खातिर नाम तुम्हारा जप लेंगे ।

©Gunjan Agarwal
Trending Topic