Pragati Rk Rawat

Pragati Rk Rawat

||तुझे पाने की आस हैं इसलिए कागज कलम उठाई हैं, कृष्णा जी पर विश्वास हैं इसलिए तो आस लगाई हैं||💓

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #storyofheart  (RK.P)✍️

#storyofheart

253 View

#कविता #walkingalone  उजाले की क्या कहे 
अंधेरे से प्यार हो गया है
औरों की क्या कहे
खुद से दूर हो गए हैं हम,
सपनों की खातिर
नींद से दूर हुए हैं हम
लोगों को कुछ और लगता है
पर किसी को समझाना नहीं अब,
अपनें पे बेहतर हैं हम
जानते हैं हम
नहीं कोई किसी का सगा 
सबको पहले अपना दिखता है
चाहे कोई कितना भी प्यारा क्यों ना हो फिर।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat

#walkingalone

189 View

#कविता #bekhudi  अपने लिए कुछ चुनना हमारा अधिकार है
कहता है कोई कुछ
कहने दो उसे सब तुम
अपने लिए जो चाहते हो तुम वो करो तुम
शक्ति की बात है
सपनों की बात है
देखो सपने तुम
शक्ति दिखाओ हर ओर अपनी तुम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat

#bekhudi

268 View

#कविता  क्यों ना करे हम बहकी बहकी बात फिर
तुम जानते हो क्या हो तुम,
जाने क्यों फिर भी घड़ी दिखाते हो हमें तुम
हम नहीं चाहते कुछ भी कहना
पर देखो ना चाहते हुए भी रह नहीं पाते हम,
हां हो जाती है स्वार्थी वाली बात फिर
ठीक है हम जैसे हैं वैसे ठीक हैं
पर तुम भी कोई अच्छा नहीं करते 
संग हमारे फिर।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat

क्यों ना करे हम बहकी बहकी बात फिर तुम जानते हो क्या हो तुम, जाने क्यों फिर भी घड़ी दिखाते हो हमें तुम हम नहीं चाहते कुछ भी कहना पर देखो ना चाहते हुए भी रह नहीं पाते हम, हां हो जाती है स्वार्थी वाली बात फिर ठीक है हम जैसे हैं वैसे ठीक हैं पर तुम भी कोई अच्छा नहीं करते संग हमारे फिर। (Rk.P)✍️ ©Pragati Rk Rawat

350 View

#कविता #aliabhatt  🍎🍇
जो तुम चाहोगे वही करेंगे हम
तुम बस साथ रहना सदा
तुम जानते हो ना जिद्दी हैं हम
देखो प्रेम बस तुमसे करते हैं हम,
पास जब तुम होते हो
वक्त की क्या किसी की कोई परवाह नहीं
तुमको प्रेम करते रहने को दिल कहता है
तुम जाने क्यों वो औरों को याद करते हो,
कोई नहीं जान
तुम शान हो मेरी
तुमको सताएंगे भी
हां तुमको मनाएंगे भी
पर दूर रहना कभी ना स्वीकारेंगे सुन लो तुम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat

#aliabhatt

318 View

#कविता #amirkhan  🍎🍇
प्रेम हो तुम हां मेरे हो तुम
प्रेम से दूर कुछ नहीं करना
हां तुम्हारे संग फिर 
प्रेम करने दो ना मुझे
स्वार्थी हूं हां मैं
प्रेम पर तुमको ही करती हूं मैं
गले लगूं चलो नहीं
पर प्रेम करूंगी हक से कह रही हूं मैं।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat

#amirkhan

209 View

Trending Topic